भाजपा की जीत पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता, नगाड़े बजाए और मिठाई बांटी
*मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत की मनाई खुशी*
रायपुररानी, 3 दिसंबर,देवेन्द्र बाजवा
कस्बा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तीन राज्यों में विधानसभाओ चुनाव के परिणामों में भाजपा द्वारा प्रचंड जीत हासिल करने पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य अरविंद सिंघल उर्फ चुन्नू की अध्यक्षता में ढोल बजाकर व ग्रामीणों में लड्डू बाँट कर जीत का जशन मनाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द कुमार सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया तीनों राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि आमजन भाजपा पार्टी की नीतियों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ से प्रभावित है। उन्होंने तीनों राज्यों में भाजपा को मिली जीत के लिए वहा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को शुभकामनाए दी है। वही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी में लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह व नरेश मुरादनगर ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग को जाता है।इस मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू हरयोली,वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ शर्मा,आरएन शर्मा, वैश्य अग्रवाल सभा प्रधान अरविंद कुमार,कमल अग्रवाल,अनिल राय,कुलदीप सैनी बड़ौना,
सचिन गुप्ता,अनिल गुप्ता,मंगल सैनी,अंकित सिंगला,महबूब खान,प्रतिभा शर्मा,मनु सिंगला,मदन धीमान,अनिल पेंटर,प्रीतम सैनी जतिन, प्रमोद कुमार, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!