चमकेगा अब करनाल शहर
1 से 7 दिसंबर तक शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल 1 दिसंबर: मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के आदेशानुसार प्रदेशभर में 1 से 7 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, इसके तहत पूरे शहर की सघन सफाई की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला निगम आयुक्त एवं निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने विडियो काँफ्रैंसिंग (वी.सी.) के माध्यम से नगर पालिका सचिवों व निगम की सफाई शाखा के अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश देते कहा कि इन सात दिनों में शहर के खुले क्षेत्र, सडक़ें, चौराहे, गोल-चक्कर, गलियों, नालियों, पार्क व सैंट्रल वर्ज इत्यादि की पूर्ण रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
जोन अनुसार जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाएं ड्यूटी-
जोन अनुसार जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाएं ड्यूटी-
निगमायुक्त ने पालिका सचिवों को निर्देश दिए कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान जोन अनुसार जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी तुरंत प्रभाव से लगाई जाए। इस कार्य में कौताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका सचिव व अभियंता अभियान के दौरान अपनी पूर्ण निगरानी बनाकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान रोजाना सफाई कार्य से अलग काम करना है, कोई भी क्षेत्र सफाई से वंचित नहीं रहना चाहिए। सफाई के बाद गंदगी को कचरा स्थल पर ही गिराया जाए, कोई भी वेस्ट बाहर पड़ा नजर नहीं आना चाहिए।
कार्यकारी अभियंताओं को बनाया नोडल अधिकारी-
कार्यकारी अभियंताओं को बनाया नोडल अधिकारी-
उन्होंने वी.सी. में मौजूद नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं (ई.ई.) को सफाई के लिए बनाए गए चारों जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया। ई.ई. सतीश शर्मा को जोन 1 का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ई.ई. मोनिका शर्मा को जोन 2, ई.ई. प्रियंका सैनी को जोन 3 तथा ई.ई. नरेश त्यागी को जोन 4 का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सफाई शाखा से सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक व दरौगा अपने-अपने जोन में प्रत्येक क्षेत्र की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। वार्ड के सम्बंधित कनिष्ठï व सहायक अभियंता भी सफाई कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा खामी मिलने पर उक्त स्थान की सफाई करवाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यकारी अभियंता व मुख्य सफाई निरीक्षक, अभियान के दौरान सफाई कार्यों पर अपनी पूर्ण निगरानी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी समय शहर का दौरा कर सफाई कार्यों की जांच की जा सकती है।
नेशनल हाईवे व गांवों के प्रवेश मार्गों की भी हो सफाई-
नेशनल हाईवे व गांवों के प्रवेश मार्गों की भी हो सफाई-
उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई के दौरान सोलिड वेस्ट, सी. एंड डी. वेस्ट तथा होर्टीकल्चर इत्यादि वेस्ट को उठाया जाए। गांवो के प्रवेश मार्गों की सफाई करवाई जाए। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के दोनो तरफ भी सफाई करवाएं। किसी भी प्रकार का कचरा सडक़ या खुले क्षेत्र में पड़ा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जेसीबी, टै्रक्टर-ट्राली जैसे संसाधनों की मदद ली जाए। अन्य संसाधनों की जरूरत पड़े तो उसे मार्किट से हायर करें। उन्होंने कार्यकारी अभियंता (बागवानी) को निर्देश दिए कि हार्टीकल्चर कचरे को चिन्हित स्थल पर ही गिराया जाए। इसके अतिरिक्त शहर के सभी पार्क व सैंट्रल वर्ज की भी अच्छे से सफाई करवाई जाए। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि शहर में मौजूद सभी विक्रेता व रेहड़ी-फड़ी वाले अपने 20-20 मीटर के क्षेत्र में सफाई बनाकर रखें, कोई न माने तो उसका चालान करें।
सीवरेज व स्टोरम वाटर लाईनों को करें चेक-
सीवरेज व स्टोरम वाटर लाईनों को करें चेक-
उन्होंने ई.ई. सतीश शर्मा को निर्देश दिए कि वह अभियान के दौरान सीवरेज व स्टोरम वाटर लाईनो की भी जांच करें। किसी लाईन में रूकावट आ रही है तो उसे खुलवाया जाए। गंावो में जोहड़ या तालाब का पानी ओवरफ्लो हो रहा है तो उसकी डिवाटरिंग यानि निर्जलीकरण करवाया जाए।
निरीक्षण दल करेगा जांच-
निरीक्षण दल करेगा जांच-
निगमायुक्त ने बताया कि सफाई अभियान के बाद सरकार द्वारा चयनित निरीक्षण दल शहर का दौरा कर साफ-सफाई का जायजा लेगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीनस्थ क्षेत्र में पूर्ण सफाई करवाना सुनिश्चित करें, ताकि शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील करते कहा कि वह भी विशेष सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दें और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!