सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में किया 36 लोगों ने रक्तदान
सिविल सर्जन पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार के निर्देशन में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन व एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से मिलकर सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के ओपीडी ब्लॉक में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 11.30 बजे शुरू होकर 3 बजे तक चला। रक्त रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर उमेश मोदी व डीएमएस डॉक्टर अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 36 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कुल 40 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।
डॉक्टर उमेश मोदी ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।
रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, मंजुला गुलाटी व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!