लोकसभा चुनाव में नया हथियार बन सकता है डीपफेक वीडियो
आजकल डीप फेक टेक्नोलॉजी की बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सिलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो सामने आए हैं। अभी हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव भी खत्म हुए हैं। इस चुनाव पर भी डीप फेक वीडियो का साया पड़ चुका है। इन पांच राज्यों के चुनाव में से मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार कमलनाथ का एक डीपफेक वीडियो सामने आया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ का यह वीडियो चुनाव के पहले ही लोगों के बीच में भेज दिया गया था और जिसका असर चुनाव परिणाम पर भी पढ़ सकता है, ऐसा कांग्रेस के प्रतिनिधियों का दावा है। इस डीप फेक वीडियो पर फिलहाल शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
हालांकि डीप फेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सरकार कानून बना रही है। मगर यह कानून कब तक अमल में आएगा, अभी इसके ऊपर कोई निश्चित तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। राजनीतिक दलों को यह अंदेशा सताने लगा है कि अभी तो सिर्फ कमलनाथ का एक डीप फेक वीडियो ही सामने आया है, आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। सत्ता पक्ष नेतागण हो या विपक्ष के नेतागण सभी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ किस तरीके से करेंगे इसकी जानकारी जुटाने में लग गए हैं। जब तक सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी तब तक डीपफेक वीडियो अपना कमाल कर चुका होगा और जिसने जिसको जो नुकसान पहुंचाना होगा वह उसको नुकसान पहुंच चुका होगा।
कमलनाथ के डीप फेक वीडियो में था क्या जिस पर हुआ बवाल
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना लॉन्च की थी। इस योजना में महिलाओं को कुछ रुपए हर महीने खाते में आते हैं। कमलनाथ के किसी जनसभा के वीडियो को उठाकर उसे डीपफेक वीडियो बनाया गया और उसमें यह दिखाया गया की कमलनाथ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो लाडली बहन योजना को बंद कर दिया जाएगा और जिन लोगों को इस योजना से पैसे मिले हैं उनसे पैसे भी वापस लिए जाएंगे। यह वीडियो चुनाव के पहले पूरे मध्य प्रदेश में फैल गया और जिसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ना माना जा रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!