महात्मा फुले के रास्ते पर चलकर समाज को प्रगतिशील बनाएं : रमेश सैनी
कहा: अगले महीने तक लग जाएगी महात्मा फुले की प्रतिमा
महान समाज सुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति बा फुले के परिनिर्वाण दिवस पर किया याद
देश में महिला शिक्षा, समाज में समानता और छुआछूत समाप्त करने के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति बा फुले के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें राष्ट्रीय सैनी सभा तथा सर्व समाज द्वारा याद किया गया। इसका कार्यक्रम हांसी चौक स्थित महात्मा फुले चौक पर आयोजित किया गया। इसका आयोजन राष्ट्रीय सैनी सभा तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जन जाति अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष राकेश सैनी ने की । इस अवसर पर महात्मा फुले की तस्वीर पर पुष्पांजलि राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी, जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद आलम, स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य सुभाष त्रेहान, डा. मुकेश रधुबंशी, हरियाणा फ्लावर वैंडर एसोसिएशन के प्रधान जय भगवान कश्यप, बार संगठन के प्रधान निर्मल सिंह,दया प्रकाश,डा. बलबीर सिंह, रणधीर सैनी, बलविंदर चौहान, अजय बंधु, जोगिदर, डा.विनोद, अजय भदांरिया, धनंजय सैनी, अजय भौरिया, रिक्की, सुरजीत सैनी ने अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रमेश सैनी ने कहा कि महात्मा फुले ने देश को कुरीतियों से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महात्मा फुले की प्रेरणा से संविधान में सभी को समानता का अधिकार मिला। महात्मा फुले ने नारी शिक्षा की अलख अपने घर से जलाई। उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई फॅुले को शिक्षित किया। उसके बाद कालेज स्कूल खोले। नारी शिक्षा के लिए सावित्री वाई फुले और महात्मा फुले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पिछडा वर्ग अनुसूचित जाति जन जाति को आगे बढऩे का अवसर महात्मा फुले की सोच के कारण मिला है। खुद संविधान निर्माता डा. अंबेदकर महात्मा फुले को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने कहा कि हांसी चौक पर अगले माह तक महात्मा फुले की प्रतिमा लगा दी जाएगी। इसका अनावरण समारोह पूर्वक होगा। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राकेश सैनी ने कहा कि हमें महात्मा फुले के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर हजकमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद आलम ने कहा कि देश में आज महात्मा फुले की शिक्षा पर चलने की जरूरत है। स्वच्छ भरत मिशन के सदस्य सुभाष त्रेहान ने कहा कि सभी को मिल कर सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। इस अवसर पर द फ्लावर वैंडर वैलफेयर एसेसासिएशन के प्रधान जय भगवान कश्यप डा. मुकेश रघुबंशी ने कहा कि सभी को मिलकर देश को नई सोच की तरफ ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सोच महात्मा फुले की थी वह आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर चौक को आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!