सुरंग हादसा: आज आएगी गुड न्यूज, 41 मजदूरों के परिजनों को बैग तैयार रखने कहा
रेट होल माइनर्स ने 4-5 मीटर की खुदाई कर ली है. माना जा रहा है कि अब सिर्फ 7-8 मीटर की खुदाई बाकी है. खुदाई पूरी होने के बाद इसमें 800 मिमी व्यास का पाइप डाला जाएगा. इससे ही मजदूर बाहर आएंगे.
वहीं मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है. मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा.
उधर, मैन्युअल हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है. एक टीम में 5 एक्सपर्ट हैं, जबकि दूसरी में 7. इन 12 सदस्यों को कई टीमों में बांटा गया है. ये टीमें बचे हुए मलबे को बाहर निकालेंगी. इसके बाद 800 एमएम व्यास का पाइप डाला जाएगा. एनडीआरएफ की टीमें इसी के सहारे मजदूरों को बाहर निकालेंगी.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!