विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित करे – अशवनी नागरा
अकाल अकादमी डाकरा साहिब गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
अकाल अकादमी डाकरा साहिब में सोमवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गुरुद्वारा में जाकर पाठ कर माथा टेका। इस अवसर पर अकाल अकादमी में पंचकुला से जिला परिषद सदस्य माला नागरा, एडवोकेट अशवनी नागरा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुँचे।कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। हमें बुरे कामों की तरफ ध्यान नही देना चाहिए और हमेशा समाज में अच्छें कर्म ही करने चाहिए, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहिब में जाकर समाज में हर धर्म और समुदाय का सम्मान करने के बारें में सीख लेनी चाहिए, ताकि वे हर धर्म का सम्मान करे। उन्होंने ने कहा कि अकाल आकदमी भी बच्चों को सभी धर्मों से अवगत करवाने के लिए अपने स्कूल में प्रत्येक धर्म से संबंधित समागम का आयोजन करती हैं। इस अवसर पर उन्होनें सभी देशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य फोम लाल फिरोजपुर, सरपंच नारायणपुर सहित अकाल अकादमी डाकरा साहिब का स्टाफ मौजूद रहा। गतका के साथ ही सामूहिक कार्यक्रम भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए अकाल अकादमी डाकरा साहिब की प्रिंसिपल मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नानक देव जी की 554वीं वर्षगांठ मनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अकाल आकदमी के स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की गई। जिसमें सुबह के समय में अखंड पाठ, शब्द कीर्तन और गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अकाल अकादमी के विद्यार्थियों के द्वारा गतका में भी अपने जौहर दिखाए गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक भी पहुंचे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!