रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया 34वा स्थापना दिवस
हरियाणा सरकार लगातार कर रही है उनकी जायज मांगों की अनदेखी
आज पल्लवी होटल पंचकूला में हरियाणा के सबसे बड़े रिटायर्ड ऑफिसरज के संगठन हरियाणा गवर्नमेंट रिटायर्ड ऑफिसरज एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई तथा एसोसिएशन का 34वा स्थापना दिवस मनाया गया । एसोसिएशन के प्रधान रविन्द्र शर्मा ने विस्तार से एसोसिएशन की पिछले तीन महीनों की गतिविधियों बारे प्रकाश डाला तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि जो मांगे पिछले काफी सालों से सरकार के समक्ष उठाई गई हैं उन बारे सरकार का रवैया ठीक नहीं है ।उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में रिटायर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन में 65 साल की उम्र होने पर 5% की बढ़ोतरी होनी चाहिए, 70 साल होने पर 10 % तथा 75 साल पूरे होने पर 15%की बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी एसोसिएशन की दूसरी प्रमुख मांग है राजस्थान की तर्ज पर कैशलेस मेडिकल फेसलिटी तुरंत लागू होनी चाहिए, परंतु सरकार द्वारा इस बारे अभी भी ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है।आज इस अवसर पर 23 वरिष्ठतम सदस्यों को जिनकी उम्र 79 ,84 तथा 89 हो गई है उनको सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एलकैमिसट हस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित पार्थी ने सभी सदस्यों को विस्तार से ह्रदय रोग के इलाज व बचाव बारे बताया । आखिर में साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सदस्यों द्वारा बहुत ही अनूठे अंदाज में गीत, ग़ज़ल, चुटकले सुनाए ।
इस अति महत्वपूर्ण एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में ओ पी सिहाग, महासचिव करतार सिंह एलाबादी, मुन्शीराम अरोङा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर के सी भारद्वाज, आइ एस अग्रवाल,बीना रानी, जे के दुआ ,सोमनाथ चुघ ,शीला देवी,एस सी अग्रवाल, एस पी चौधरी, रामनारायण यादव, डीआर कैरो,बी आर बेरी, कृष्णा चौधरी सहित लगभग 300 सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!