537 अवैध शराब की तस्करी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने छठे आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्स्पेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम ने 537 अवैध शराब तस्करी के मामले में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । जिस आरोपी की पहचान राकेश उर्फ टिंकू वासी इंद्राज कॉलोनी बवाना दिल्ली के रूप में हुई । मामलें में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर गुरमेल ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने बरवाला के पास से एक अवैध देसी व अंग्रेजी शराब सहित ट्रक को काबू किया था जिसके अंदर से अवैध 537 शराब की पेटी बरामद की ग्सई थी । जिस मामले में गहनता से छानबीन चल रही हसि जिस मामले का छठे आरोपी को बवाना दिल्ली से गिरफ्तार किया । जो आरोपी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ राज्य से सस्ते भाव मे शराब खरीदकर दिल्ली में बेचते थे । जिस मामले में छठे आरोपी को गिरफ़्तार किया गया जिस आरोपी को गिरफतार कर लिया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!