दीनबंधु सर छोटू राम का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा : प्रियंका पूनिया
24 नवंबर की सायं सेक्टर 26 पंचकुला के कम्युनिटी सेंटर में रहबर- ए- आज़म दीनबंधु सर छोटूराम का जन्मदिवस बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। शाम को 4:30 पर हवन का आयोजन होगा ।इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में श्री महेंद्र सिंह मलिक पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा तथा प्रेसिडेंट जाट सभा चंडीगढ़ व पंचकुला दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का आगाज करेंगे ।इस अवसर पर उपायुक्त पंचकुला सुशील सारवान सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे । श्री ईश्वर दुहन पूर्व आईजी आईटीबीपी इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहेंगे । सर्व धर्म जाट महासभा की प्रवक्ता प्रियंका पुनिया ने बताया कि इस अवसर रहबर- ए- आज़म दीनबंधु सर छोटूराम की शिक्षाओं पर मंथन होगा तथा आने वाली पीढ़ियों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश मिलेगा । इस अवसर पर रागनी का प्रोग्राम निरंतर चलेगा यह कार्यक्रम हरियाणवी संस्कृति के नाम रहेगा । उन्होंने बताया कि जाट सर्वधर्म महासभा के सभी अधिकारिगण एक जुट हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है । इस अवसर पर हर वर्ग के लोग आमंत्रित है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!