हरियाणा में STF की टीम का बड़ा एक्शन, लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों पर लिया ये एक्शन
हरियाणा की अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई, सतेंद्र उर्फ गोल्डी बराड़, भानू प्रताप उर्फ आशु, प्रिंस और सूर्य प्रताप उर्फ नोनी के खिलाफ कुरुक्षेत्र के सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अंबाला STF यूनिट के ASI राजन ने बताया कि उनकी टीम मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की तलाश में लाडवा-पिपली रोड के सिरसमा मोड़ पर गश्त पर तैनात थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि लॉरेंस गैंग से जुड़ा गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा तिहाड़ जेल में बंद है। विदेश में बैठे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई व सतेंद्र उर्फ गोल्डी बराड़ से सोशल मीडिया पर भी संपर्क में रहता है।
बिजनेसमैन और व्यापारियों से फिरौती मांगते
विदेश में बैठे करनाल के गांव सांभली निवासी भानू प्रताप उर्फ आशु और गांव औंगद (करनाल) निवासी प्रिंस से कुरुक्षेत्र, अंबाला, लाडवा, यमुनानगर और कैथल के इमिग्रेशन सेंटर, पंचकूला एरिया में क्लब के संचालकों के पास फिरौती के लिए कॉल कराता है। गैंगस्टर काला राणा धमकी देकर फिरौती मांगता है और फिर आपस में बांट लेता है। अगर, कोई व्यापारी धमकी के बावजूद फिरौती नहीं देता तो उसके ठिकानों पर फायरिंग करता है।
गैंग में सोशल मीडिया के जरिए नए युवाओं को जोड़ रहे गैंगस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से नए लड़कों को अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं। नए सदस्यों को हथियार मुहैया कराना, यह काम औंगद का सूर्य प्रताप उर्फ नोनी समेत बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्य करते हैं। सदर थाना थानेसर की पुलिस ने STF के ASI राजन की शिकायत पर 6 गैंगस्टरों के खिलाफ धारा 387,120-B व 511 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!