टीम इंडिया की हार, पर छिड़ गई सियासी तकरार
कांग्रेस ने पूछा सवाल कपिल देव को क्यों नहीं किया गया आमंत्रित?
आरएलपी नेता हनुमान प्रसाद बेनीवाल जनसभा में बोले, मोदी गया था इसलिए हार गए!!!!!
सभी दलों ने टीम इंडिया के जज्बे को किया सलाम
भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत की हार से पूरे देश में मायूसियत का माहौल देखा गया। वही इस हार को लेकर कुछ नेताओं ने राजनीति भी शुरू की। जबकि ज्यादातर नेताओं ने टीम इंडिया के साथ खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि भारत के लिए सबसे पहला विश्व कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव को इस फाइनल में क्यों नहीं बुलाया गया। गौरतलब है कि कपिल देव ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया था उसमें उन्होंने कहा था कि मुझे फाइनल में देखने के लिए नहीं बुलाया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फाइनल देखने पहुंचने पर राजस्थान से आरएलपी नेता हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने एक जनसभा में कहा कि मोदी मैच देखने पहुंचा है इसलिए भारत हार गया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को अहमदाबाद में फाइनल मैच देखने के लिए तो वक्त मिल गया लेकिन उन्हें हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने का वक्त कब मिलेगा!! प्रधानमंत्री जी यह भी बता दीजिए। यहां यह भी जिक्र योग है कि पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले लगभग 6 महीने से हिंसा का माहौल है और राज्य में जबरदस्त अशांति फैली हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ना तो वहां का दौरा किया गया है ना ही किसी प्रकार की शांति की कोई अपील की गई है। हांलाकि प्रधानमंत्री द्वारा संसद में विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोते हुए कुछ चंद सेकंड ज़रूर मणिपुर पर बोलै था।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकताएं स्पष्ट है। वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी के मैच देखने पर कहा कि बीजेपी परदे के पीछे से प्लान चला रही थी कि भारतीय टीम जीते तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहे। रावत ने यह भी लिखा कि अगर आप कपिल देव को नहीं बुलाते हैं तो यह क्रिकेट किस तरह से हुआ यह तो राजनीति हुई।
हार का असर हम सबके ऊपर : संजय राउत
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा की फिल्मी सितारों को तो मैच देखने के लिए बुलाया गया, नेताओं को मैच देखने के लिए बुलाया गया मगर विपरीत परिस्थितियों में भारत के लिए पहले फाइनल जीतने वाले कप्तान कपिल देव को आमंत्रित नहीं किया गया। हालांकि भारत की हार का असर हम सबके दिल पर है और हम भारतीय टीम के साथ आज भी खड़े हैं।
इसी के साथ गौर करने वाली बात यह थी की भारत को दोनों बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान मैदान में मौजूद नहीं थे।
हम भारतीय टीम के साथ : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा, भारत ने अच्छा खेल खेला और दिल जीता। मुकाबले में आपकी प्रतिभा और खेल भावना दिखाई पड़ी मगर पूरे विश्व कप में भारतीय टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। हर भारतीय को भारतीय टीम पर गर्व है।
यहां जिक्र योग यह बात है कि भारतीय टीम पूरे विश्व कप के दौरान अकेली ऐसी टीम थी जिसे नॉकआउट के सभी मैच जीते थे। उनका स्कोर स्कोरबोर्ड पर सभी 9 जीत के बात सबसे ऊपर था। सिर्फ फाइनल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह किसी भी टीम के साथ या किसी भी खिलाड़ी के साथ कभी भी हो सकता है।
प्रधानमंत्री को विश्व कप देखने का समय मगर मणिपुर के लिए नहीं : जयराम रमेश
जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया, वहीं कांग्रेस के ही नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री पर तंज कसा, उन्होंने लिखा कि पीएम को अहमदाबाद के उस स्टेडियम में जाने का समय मिला जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा था। कल से, वह राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस को गाली देने और बदनाम करने के लिए वापस आ जाएंगे। लेकिन फिर भी, उन्होंने मणिपुर का दौरा करना उचित नहीं समझा, जो अभी भी तनावपूर्ण और पीड़ित है। उनकी प्राथमिकताएँ स्पष्ट हैं!
कपिल देव को ना बुलाना राजनीति : कांग्रेस नेता
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल में कपिल देव को नहीं बुलाया जाने को लेकर कांग्रेस पूरी तरीके से भाजपा पर हमलावर है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय खेतीवार ने कहा, आज के समय में हर जगह राजनीतिक हो रही है फिर क्रिकेट को कैसे छोड़ा जा सकता है। यहां पर भी राजनीति होने लगी है। यही वजह की कपिल देव को आमंत्रण नहीं दिया गया।
मोदी मैच देखने गया इसलिए मैच हार गए : हनुमान प्रसाद बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने एक जनसभा के दौरान जो कहा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। उन्होंने जनसभा के दौरान लोगों से पूछा भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में स्कोर क्या है? तो किसी ने कहा कि भारत 6 विकेट से हार गया तुरंत ही बेनीवाल ने कहा कि मोदी मैच देखने गया था तो यह तो होना ही था।
आपको बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें कि भारत की शिकस्त हुई थी और पूरे देश में मायूसी का माहौल था। कई जगह से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई जहां पर दर्शक अपने टेलीविजन सेट को पाकिस्तानियों की तरह तोड़ते हुए नजर आए। ऐसा अक्सर पाकिस्तान में होता हमने देखा है। जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता था और पाकिस्तान भारत से हार जाता था तब वहां के दर्शक अपने टीवी सेट और रेडियो सेट को तोड़ते थे जिसके वीडियो वायरल होते थे। मगर ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब भारतीय दर्शकों ने अपने टीवी सेट को तोड़ा है जिसकी वीडियो वायरल हुए हैं। हालांकि पूरे देश की जनता ने इस बात को लेकर भारतीय टीम का समर्थन किया कि भारतीय टीम फाइनल को अगर छोड़ दें तो पूरे विश्व कप के दौरान एक भी मैच नहीं हारी है। इसी के
मैच के बाद मोदी ने बढ़ाया खिलाडियों का मनोबल
हालांकि भारत की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इमोशनल देखा गया। खिलाड़ी एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। वहीं पीएम मोदी खुद मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे और टीम इंडिया की हार के बाद पीएम भारत के ड्रेसिंग रूम गए और उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने शमी को गले भी लगाया। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुलाकात की फोटो शेयर की हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!