महंगे जूते कहीं चोरी ना हो जाए इसलिए नेताजी जूते के ऊपर खड़े होकर दे रहे सूर्य भगवान को जल
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल के प्रभारी संजय टंडन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो में दिखाई पड़ रहा है संजय टंडन छठ पूजा के मौके पर सूर्य भगवान को अर्घ दे रहे हैं। उनके साथ में चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता और बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। मगर फोटो के अंदर संजय टंडन जूते के ऊपर खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ देते हुए नजर आ रहे हैं। वही इस फोटो में एक लड़की भी नजर आ रही है जिसने हरे रंग के कपड़े पहन रखे हैं और वह संजय टंडन के पैरों की तरफ ही देखती हुई नजर आ रही है । शायद उसके मन में यह ख्याल आ रहा है कि बाकी सभी लोग तो बिना जूते के हैं और अंकल जी जूते पर पैर रखकर खड़े होकर जल दे रहे हैं ।
इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं किसी ने कहा नेताजी नंगे पैर नहीं चल सकते इसलिए जूते पहनकर घाट तक पहुंच गए थे और जूते उतार कर भगवान सूर्य को जल अर्पण किया ।
एक सज्जन ने तो हद ही पार कर दी उन्होंने तो लिख दिया कि नेताजी जूते नहीं छोड़ रहे हैं कुर्सी तो क्या ही छोड़ेंगे ।
तो किसी ने कहा नेताजी है इनके लिए सब माफ़ है क्योंकि सरकार इनकी है ।
इस बारे में बीजेपी के एक नेता जी ने जूते पर पैर रखकर जल देने का पूरा विस्तृत कारण बताया !!!
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले की बात है चंडीगढ़ भाजपा में एक नई नवेले नेताजी ने ₹7000 खर्च करके बढ़िया वाले जूते खरीदे थे । जूते खरीदने के अगले दिन नेताजी किसी कार्यक्रम में गए और जूते वहा से चोरी हो गए । चोरी करने वाला नेताजी के जूते चुरा लें गया और अपनी पुरानी चप्पल छोड़कर चला गया । तब से भाजपा नेताओं के मन में एक डर बैठ गया है कि अब जूते कही भी नहीं उतारेंगे चाहे जूते पर पैर रखकर क्यों ना खड़ा होना पड़े ।
खैर अब यह तो नहीं कहा जा सकता कि नेताजी ने जूते क्यों नहीं उतारे ? यह तो वही जाने मगर लोग इसको हंस-हंसकर आपस में एक दूसरे को फोटो शेयर कर रहे हैं और हंसते हुए हंसते खट्टे-मीठे कमेंट कर रहे हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!