संजय टंडन ने छठ पूजा के विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा ले सूर्य भगवान की पूजा की वा श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी तथा चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने मनीमाजरा छठ पूजा कमेटी द्वारा शिवालिक गार्डन मनीमाजरा में आयोजित सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत की और शुभकामनाएं साँझा की।
तत्पश्चात इंदिरा कॉलोनी में भी छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर सूर्य देव के समक्ष पूजा उपासना की साथ ही सभी श्रद्धालुओं को इस पावन पर्व की बधाई दी और छठी मैया से कामना की वह सभी उपासकों की मनोकामना को पूर्ण करें। इस उपलक्ष्य पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा, मेयर अनूप गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा, पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद, सीनियर डिप्टी मेयर कंवर राणा, पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों, जगतार सिंह जग्गा, अनिल दुबे, विनोद अग्रवाल, दलीप शर्मा, सोनू शर्मा, अरुणदीप सिंह, कमल शर्मा, अंतरजोत सिंह, उमेश घई और क्षेत्र के श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
पूर्वांचल युवा सेवा समिति द्वारा नई झील सेक्टर 42 चंडीगढ़ में आयोजित लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत की और सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति बृजेश गुप्ता अध्यक्ष, राजन गुप्ता उपाध्य्क्ष, धनंजय राय महासचिव, भरत कुमार उप महासचिव एवं समस्त पूर्वांचल युवा सेवा समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा न्यू सन लेक सेक्टर 42 चंडीगढ़ में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में भाग लेकर सभी उपासकों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेयर अनूप गुप्ता, अरुणदीप सिंह, आयोजक समिति चेयरमैन राजेंद्र सिंह, प्रधान डी.के. सिंह, भोला राय महासचिव और अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!