वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद आ सकते हैं पीएम मोदी
अहमदाबाद में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा ये महामुकाबला
क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर जहा एक तरफ भारतीय टीम फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस मैदान की पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद आ सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है की अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो पीएम मोदी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रोहित शर्मा और उनकी टीम को दे सकते हैं। अब यह सबसे बड़ा रोमांच वाला मुकाबला रहेगा जहां देश के तमाम दिग्गजों सहित भारतीय प्रशंसक भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने मौजूद होंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!