दीवाली से पहले विवाद शुरू, नगर निगम दुकानदारों पर ज़बरदस्ती 3000/ की पर्चियां काटवाने पर मजबूर कर रहा स्टॉल लगाने के लिए – चन्द्रमोहन
जब चन्द्रमोहन जी उप मुख्यमंत्री थे कोई पैसे नहीं लगते थे स्टाल लगाने के लिए बाद में हुड्डा ने 2100/ छ दिन का कर दिया था स्टाल लगाने के लिए
दीपावली पर पचकुलां की मार्केट में स्टॉल लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। साल में यही दिन होते हैं त्योहारों के पर नगर निगम के कर्मचारी इन्हीं दिनों में दुकान दारों को तंग करने लग जाते है
दशहरा, करवाचौथ और दीपावली के लिए 20 दिन तक स्टॉल लगाने के लिए फ़्री अनुमति दी जानी चाहिए
दीवाली से पहले विवाद शुरू, नगर निगम दुकानदारों पर ज़बरदस्ती 3000/ की पर्चियां काटवाने पर मजबूर कर रहा स्टॉल लगाने के लिए बाजारों में स्टाल लगाने की फ़्री मंजूरी न देकर नगर निगम ने व्यापारियों की दीवाली फीकी कर दी है। व्यापारियों का कहना है कि जो फेस्टिवल का माहौल होना चाहिए, वह नहीं है। जबकि नगर निगम के कर्मचारी व्यापारियों को तंग कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सब तरह टेक्स लगा कर लौंगों को तंग किया जा रहा है । दुकानदार तो पहले ही महंगाई की मार से हालत ख़राब हो गई है दुकान के खर्चे ही इतने हो गये है घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है । आने वाले चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक़ सिखायेंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!