नेताओं और अफसरों के घर पहुंचने लगी लंबी-लंबी गाड़िया ,
गाड़ियों के अंदर महंगे महंगे गिफ्ट
रोशनी का त्यौहार दीपावली पूरे भारत में जोर शोर के साथ मनाया जा रहा है । लोग अपने घरों की साफ सफाई रंग रोगन नए कपड़े मिठाइयां पटाखे खरीदने व्यस्त हैं तो घरों में महिलाएं तरह-तरह के पकवान बनाने में व्यस्त हैं । बच्चे स्कूलों में छुट्टी कब होगी इस बात का इंतजार कर रहे हैं । तो कंपनियों के कर्मचारी इस बार बोनस कितना और कब मिलेगा इस बात का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं । मगर बड़े अफसर और बड़े नेता ना तो कभी किसी चीज का इंतजार करते हैं ना ही इनको किसी चीज का इंतजार करना पड़ता है । दीपावली आते ही या कोई भी बड़ा त्योहार जन्मदिन सालगिरह शादी की सालगिरह जैसे मौके आते हैं इन अफसर की और नेताओं के दोनों हाथ में लड्डू आ जाता है । आजकल हर अफसर और हर नेता के घर लंबी-लंबी गाड़ियां बड़े-बड़े गिफ्ट पैक के साथ पहुंचती हुई नजर आ रही है । अब जो व्यक्ति बड़े-बड़े गिफ्ट अफसर के या नेताओं के घर तक पहुंचाएगा तो जाहिर सी बात है वह काम भी उनसे बड़ा-बड़ा ही लगा । जिस अफसर का यह जी नेता का जितना बड़ा रसूख है उतना ही बड़ा गिफ्ट उसके यहां पहुंचना तय है । देखा तो यहां तक जा रहा है की गिफ्ट देने वाले वेटिंग रूम में इंतजार भी करने को तैयार है मगर एक बार सब से मिलकर दीपावली की बधाई देनी जरूरी है । उनको यह भी पता है कि साहब मिठाई तो खाते ही नहीं है । और काजू बादाम जैसी चीज डॉक्टर ने खाने से मना कर रखी है । तो ऐसी स्थिति में नेताजी के घर कुछ दूसरे महंगे वाले गिफ्ट भी लेकर जाने का चालान भी है आखिरकार अफसर साहिबान को या नेताजी को खुश भी तो रखना है ।
एक नेताजी को तो कुछ लोगों को गिफ्ट भिजवाने थे तो उन्होंने किसी बड़ी दुकानदार को फोन गया और दुकानदार से कहा गया कि फलाने फलाने नेताजी के यहां से बोल रहा हूं इतने गिफ्ट पैक आप नेताजी कहां भिजवा दीजिए । दुकानदार ने भी डरते डरते यह भी नहीं पूछा कि पैसे आएंगे या नहीं आएंगे नेताजी तो नेताजी ठहरे पैसे कौन नेता देता है अगर नेता ने पैसे ही दे दिया तो फिर नेट किस बात का । दिवाली के बाद जब दुकानदार ने अपने सामान का नेताजी के यहां बिल भिजवाया तो नेताजी का साहब ने दुकानदार को लाल आंखें दिखाई । और बोले तुम्हें पता नहीं है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!