सकेतड़ी के शमशान घाट व गावं को जाने वाला मेन रास्ता बहुत ही ज्यादा खराब =- बी एस गौड़
समाज सेवी व जजपा के वरिष्ठ नेता बी एस गौड़ नें बताया क़ी पंचकूला के वार्ड एक के अंतर्गत आने वाले गांव सकैतडी के श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते का बहुत ही बुरा हाल है पैदल भी ढंग से आदमी नहीं निकल सकता हें,नालियां रुकी हुई है सीवरेज जाम है,सबसे बड़ी बात गांव कि 70% आबादी इसी रास्ते से निकलती है व पंडित वाले मोहल्ले को जाने वाली पब्लिक व उसके आसपास रहने वाले लोग भी बदबू से बहुत ज्यादा परेशान है, बच्चे तो छोड़ो बड़ा आदमी भी ढंग से पैदल नहीं निकल सकता, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी पैदल इसी रास्ते से निकलते हैं, कई बार तो बच्चों के जूते में पानी भर जाता है व स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है,सकेतड़ी गांव का बहुत ही मशहूर गोगामेड़ी मंदिर जाने के लिए भी पब्लिक इसी रास्ते से निकलती है, अतः प्रशासन से अनुरोध है कि इस रास्ते की शुध ली जाए वह जल्द ही इस रास्ते को बनाया जाये वह नालियों को साफ कराया जाए ताकि पानी का आवागमन हो सके मैं पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!