राजकीय पीजी कॉलेज सेक्टर 1 में आत्मनिर्भर भारत दिवाली मेले का आयोजन
पंचकूला नवंबर 8: स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से, राजकीय पीजी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला द्वारा आत्मनिर्भर भारत दिवाली मेले का आयोजन किया गया।
इस दिवाली मेले का उद्देश विद्यार्थियों को उद्यमशीलता की और प्रारित करना था।
मेले में श्रीमति रीटा गुप्ता प्रिंसिपल एसएमएमडी संस्कृत कॉलेज, डीएचईओ पंचकूला और श्री यशपाल सिंह, प्रिंसिपल गर्वनमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इनकी उपस्थिति में कार्य का शुभारंभ हुआ।
मुख्या अतिथि प्रत्येक स्टाल पर गए और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स की सराहना की साथ ही विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्ररित किया।
एग्जिबिशन कम सेल दिवाली मेले का एकमात्र उद्देश्य उद्धमशीलता की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना था। पंचकूला स्टार्टअप इंक्यूबेटर के अनेक स्टार्टअप्स ने मेले में अपनी स्टाल्स लगाई जिनमें होम डेकोर की वस्तुएं, मिट्टी की वस्तुएं, कपड़े और विभिन्न पकवानो की स्टाल शमिल थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!