काली कमाई से बनाई सपंति पर चला पुलिस का पंजा
पंचकूला /08 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेशभऱ को नशा मुक्त बनाने हेतु विशेष हरियाणा उदय मुहिम चलाई हुई है जिस मुहिम के तहत हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हुए है । जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला पंचकूला को नशा मुक्त करनें के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ साथ नशे में सलिप्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में आज आरोपी सन्नी पुत्र बलैत राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला नें नशे का धंधा करके काली कमाई से बनाई सपंति को नष्ट किया गया है । आऱोपी मकान का गल्त प्रयोग करते हुए अवैध नशे के कारोबार कर रहा था जिस आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के अलग अलग थानों में दो मामलें दर्ज है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें लगातार नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई कर रही है जिस कार्रवाई में पुलिस जागरुकता के साथ साथ नशे की तस्करी करनें वालें आरोपियो के खिलाफ कानूनी रुप से एक्शन लिया जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम नें नशे की लत में फसें व्यक्तियो का इलाज भी करवाई रही है और नशे की तस्करी में पकडे गये आरोपी जो जेल से बेल पर आ गये है उन व्यक्तियो को नशे का धंधा ना करनें की सख्त हिदायत दी जा रही है या तो यह क्षेत्र छोड दो या फिर नशा बेचना छोड दो ।
पुलिस उपायुक्त मुकेश कुमार मलहोत्रा नें बताया इस नियमानुसार कार्रवाई में दो आरोपियो की काली संपति को नष्ट किया और आगे इस प्रकार से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम हेतु आमजन पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे जानकारी व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!