धारा 144 के आदेशो की उल्लंघना करनें क्लब बार के मालिक को किया गिरफ्तार, 6 हुक्के बरामद
पंचकूला/ 07 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की टीम लगातार निगरानी करते हुए अवैध हुक्का चलानें हेतु धारा 144 के आदेशो की उल्लंघना करनें पर कल देर रात्रि मामला दर्ज करके सचांलक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सोहन लाल पुत्र कर्मवीर सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल 06.11.2023 की देर रात्रि को पुलिस की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर क्लब बार 71 रोममर्ज सेक्टर 9 पंचकूला में रेड की गई । रेड के दौरान पाया कि क्लब बार में ज्यादा आवाज में म्यूजिक चलाया हुआ था पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर चेंकिग करते हुए 6 हुक्के बरामद किए गये । पुलिस नें मौका पर क्लब बार के मालिक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सेक्टर 05 में ज्यादा आवाज म्यूजिक चलानें व अवैध हुक्का चलानें पर भा.द.स. की धारा 188/269/270 तथा पंजाब उपकरण (शोर पर नियंत्रण) अधिनियम, 1956 के तहत मामला दर्ज करके क्लब बारे के मालिक को गिरफ्तार किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!