सर्दी के मौसम, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक क्यूआरटी हाईव पर रहेंगी मौजूद
पंचकूला/ 07 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश कुमार मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें व सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु क्यूआरटी हाईवे पर मौजूद होकर जाम खुलवानें के सहायक रहेंगी, क्योकि सडक पर सडक दुर्घटना, बीच रास्ते में खडा वाहन होनें के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है जिसके लिए हाईवे पर ट्रैफिक क्यूआरटी मौजूद रहेंगी और हाईवे पर जाम सबंधी एलर्ट मिलते हुए तुरन्त मौका पर जाकर जाम खुलवायेंगी ।
इस सबंध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें सभी ट्रैफिक क्यूआरटी के साथ मीटिंग का आयोजन करके किसी प्रकार से एक्सन लेना है क्या क्या कार्रवाई व सावधानिया बर्तनी इत्यादि बारे जागरुक किया । ताकि हाईवे पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति ना बनें और चालक को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।
इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिहं नें बताया कि जैसे जैसे सर्दी का मौसम बढ रहा है और आगे आगे धुंध के कारण अक्सर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिस समस्या को दूर करनें के लिए ट्रैफिक क्यूआरटी तुरन्त मौका पर पहुंचकर तुरन्त कार्रवाई करेंगी और ट्रैफिक जाम को असुविधा को दूर करेंगी ।
ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक सबंधी सुझाव हेतु 708-708-4433 व्टसअप नंबर पर सूचित करें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!