राज्यस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में पंचकूला की प्रथम टीमें मचाएंगी धूम
पंचकूला, 7 नवंबर ( ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सेक्टर 6 में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। इस उत्सव में कक्षा 9 से 12 ग्रुप में खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने किया। इस अवसर पर ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रही।
विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए विद्यार्थियों तथा द्वितीय, तृतीय व सान्तवना पुरस्कार विजेताओं को सुरेश वर्मा, पार्षद , सेक्टर- 6,ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा, ज़िला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी व सभी कलाओं के निर्णायक मंडल ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एकल लोक नृत्य में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खटौली सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
समूह नृत्य में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर- 26 ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेतपुराली ने दूसरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने तीसरा व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्किट प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 ने प्रथम,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिटना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 19 ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,पारवाला ने सांतवाना पुरस्कार से नवाजा गया।
रागनी प्रतियोगिता में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने दूसरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,रामगढ ने तीसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी कोटाहा ने सांतवाना पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमें अपनी तैयारी पूरे आत्मविश्वास से करें। जिससे पंचकूला ज़िला राज्यस्तर में भी अपनी धाक जमाए। जो विद्यार्थी इस बार प्रथम स्थान पर नही प्राप्त कर पाए, वे अगले वर्ष पुनः परिश्रम करे जिससे अगले वर्ष वे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं।
इस अवसर पर राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए के प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 19 की प्रधानाचार्या निर्मल ढुल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा की प्रधानाचार्या कमलेश भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने सभी अधिकारियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!