89 विधवाओं को प्रदान की एक माह की राशन किट ।
अब तक इस योजना से 3212 विधवाओं को मिला लाभ ।
चंडीगढ, समाजसेवी व राजनेता संजय टंडन की अगुवाई वाली कॉम्पिटेंट फाउंडेशन ने भारत विकास परिषद के सहयोग से खुड्डा अली शेर में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जिसमें विधवाओं सहित स्थानीय लोगों को निशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां भी वितरित की गई।। फाउंडेशन द्वारा यह 47 वां मासिक कार्यक्रम था जिसमें 89 महिलाओं को एक महीनें का राशन वितरित किया गया। स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन के समाज सेवी पुत्र संजय टंडन ने यह योजना जनवरी 2020 में शुरु की थी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि विधवा परिवार को जारी एक राशन कार्ड पर मासिक आधार पर 10 किग्रा आटा, परमल 32 (चावल)-1.5 किलो, चीनी-1.5 किलो, चन्ना दाल-2 किलो, सरसो तेल-1 पैक्ट, नमक- 1 किलो, चायपती- 250 ग्राम, हल्दी- 100 ग्राम, मिर्ची-100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, जीरा-100 ग्राम, अचार-200 ग्राम, सब्जी पकोडा- 01 पैक्ट, नहाने का साबुन-02, शैम्पु-100 मि.ली., बबुल (टुथपेस्ट)- 55 ग्राम, टुथब्रश-02, दुध पाउडर-500 ग्राम, नौलखा(कपडे धोने का साबुन)- 1किलो, दलिया-500 ग्राम, न्युट्री (सोयाबीन) -400 ग्राम, बर्तन बार-02, बेसन-500 ग्राम, बिस्कुट-6 पैक्ट, 5 किलो आलू और 2 किलो प्याज उपलब्ध करवाया जाता है।
उन्होंनें बताया कि लाभार्थियों की गिनती बढ़कर 89 हो गई है जिसका उद्देश इन महिलाओं को सशक्त बनाना है। फाउंडेशन का प्रयास ऐसी महिलाओं को अपना कर उन्हें आत्म सम्मान का आभास प्रदान करवाना है। उन्होंनें कहा निकट भविष्य में इस योजना में और विधवाओं को लाभार्थी बना कर और अधिक मजबूती प्रदान करते रहेंगें।
जनवरी 2020 से अब तक कुल 3212 विधवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!