मोटरसाइकिल चोरी की गैंग का खुलासा, 3 काबू, 4 मोटरसाईकिल बरामद
पंचकूला / 04 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान लक्ष्य बंसल पुत्र नरेश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर, गोल्डी उर्फ मोहित कुमार पुत्र राम बीर वासी ग्रीन वैली धर्मपुर घाटिवाला पिन्जोर तथा जितेन पुत्र हरी राम वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सतपाल वासी सुरजपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31.07.2023 को किसी काम से मार्किट में गये तथा वहा पर मोटरसाईकिल खडी करके कही चला गया था जब वापिस आया तो वहां मोटरसाइकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यक्ति नें चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के तहत द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई 3 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई । मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!