महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया जागरुक
पंचकूला / 04 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में महिलाओ को जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को उनके अधिकारी व महिला विरुद्व अपराधो बारे जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी ने गर्वमेन्ट कालेज कालका में कालेज छात्राओं तथा महिलाओं को महिला की सुरक्षा हेतु जागरुक करते हुए कहा कि महिला सबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु महिला हेल्प लाईन नंबर 1091 महिलाओं की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है । कोई भी महिला किसी भी समय 1091 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता ले सकती है । इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला घरेलू हिसा या किसी भी प्रकार की हिसा की शिकायत दर्ज करवा सकती हैं इसके अलावा महिला किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डायल 112 पर काल करके मदद ले सकती है ।
इसके साथ ही महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी नें बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क तथा सभी जिलों में महिला थाना उपलब्ध है किसी महिला को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सबंधित थाना में जाकर महिला हेल्प डेस्क की मदद ले सकतें है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!