लाडवा गुरुकुल का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक हुआ संपन्न।
लाडवा गुरुकुल ज्ञान और संस्कार की परंपरा को बढ़ा रहे हैं आगे : मेवा सिंह।
गुरुकुल का पढ़ा छात्र आर्टिफिशियल नहीं बल्कि संस्कारवान होगा : डॉक्टर अमन पंजेटा।
लाडवा 4 नवंबर (कैलाश गोयल) लाडवा खंड के गांव खरकाली में शनिवार को गुरुकुल लाडवा का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक मेवा सिंह व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डा.अमन पंजेटा द्वारा की गई, जबकि रादौर के विधायक बिशन लाल सैनी के पुत्र विशाल सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के शुभारंभ से पहले विधायक मेवा सिंह व अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्रों ने योगा, पिरामिड़, मलखम, दंड बैठक, लाठी चलाना, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों व पंजाबी भंगडे पर डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। छात्रों द्वारा दिखाई गई क्रियाओं ने दर्शको को काफी प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों ने वंदे मातरम की प्रस्तुति से की। इसके बाद सूर्या नमस्कार, भूमि नमस्कार सहित अनेक गतिविधियों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों द्वारा मां बाप की महिमा के ऊपर प्रस्तुति किए गए नाटक को भी दर्शको ने काफी सराहा। छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम मे युद्ध के दौरान होने वाले शहीदों के जीवन को दर्शाया। देशभक्ति कार्यक्रम ने दर्शको को देशभक्ति के रंग में डूबो दिया।
समारोह में बोलते हुए मुख्यातिथि विधायक मेवा सिंह ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति से मिलने वाली शिक्षा सराहनीय है और यह ज्ञान व संस्कार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा शिक्षा पद्धति में फिजिकल फिटनैस व अन्य गतिविधियों की ओर कुछ संस्थाएं कम ध्यान दे रही है, जबकि गुरुकुल में पूरे पैकेज के तौर पर शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास की ओर पूरा ध्यान दिया जाता है। छात्रों का जब स्वास्थ्य ठीक होगा तो पढ़ाई में भी उसका पूरा मन लगेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अनुशासन में रहकर लक्ष्य निर्धारित कर की गई कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी। बच्चों के साहस, लग्र, मेहनत को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में गुरुकूल खरकाली नई बुंलदियों को छूएगा। इस अवसर पर आए अतिथियों ने कहा कि गुरुकुल में पढ़ा लिखा बच्चा आर्टीफिशियल नहीं मिलेगा, बल्कि संस्कारवान होगा। समारोह को सफल बनाने वालों को मुख्यातिथि विधायक मेवा सिंह व डा. अमन पंजेटा द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाा। गुरुकुल की प्राचार्या ने मुख्यातिथि सहित आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और गुरुकुल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह के समापन पर मुख्यातिथि व अतिथियों द्वारा गुरुकुल में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में गुरुकुल की तरफ से आए हुए मुख्यातिथि मेवा सिंह व विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में गुरुकुल के चेयरमैन डा.अमन पंजेटा, डायरेक्टर रणधीर सिंह, आशा चौधरी, मास्टर तिलक राज गुप्ता, नवीन गर्ग , बृज मोहन शर्मा, शालू बंसल, नैब भालड़ा, कंवर सिंगल, डा. एस.सी.जिंदल, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह डूडा, रवि देशवाल, ममता अरोड़ा सहित गुरुकुल के अन्य स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
4 लाडवा 5 गुरुकुल लाडवा के वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते विधायक मेवा सिंह।
4 लाडवा 6 गुरुकुल लाडवा के वार्षिकोत्सव समारोह में पेड़ की सलामी लेते मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगण।
4 लाडवा 7 गुरुकुल लाडवा के वार्षिकोत्सव में गुरुकुल के ब्रह्मचारी योग का प्रदर्शन करते हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!