एनएसएस के कैंप का आयोजन
लाडवा 4 नवंबर (कैलाश गोयल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में प्रधानाचार्य रविंद्र पाल की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में और समस्त स्टाफ के सहयोग से एनएसएस के एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।
प्रधानाचार्य रविंद्र पाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के कैंप में भाग लेने से राष्ट्र के प्रति देश भक्ति और समर्पण की भावना जागृत होती है। कैंप के माध्यम से हम सीखते हैं कि हमें अपने लिए नहीं दूसरों के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए। तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण संभव होगा । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गुरुदेव सिंह ने सेवकों को एनएसएस के महत्व एवं कैंपों के बारे में तथा साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने प्रोत्साहित किया कि हमें अच्छे समाज निर्माण के लिए कैंपों के माध्यम से हर गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए । सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ स्कूल की साफ सफाई में कार्य किया। इस अवसर पर शीशपाल, सर्वजीत सिंह, ,शालिनी,वर्षा, राजवीर सिंह गुरमेज़ सिंह,जगबीर सिंह,बलवान सिंह स्वाति ,पूनम,रिमन और सभी स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
4 लाडवा 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनएनएस के विद्यार्थी स्कूल प्रांगण की सफाई करते हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!