आईजीएन कॉलेज में युवा छात्रों को बताई मतदाता पहचान पत्र की महत्ता।
लाडवा 4 नवंबर (कैलाश गोयल) इन्दिरा गाँधी नेशनल काॅलेज, लाडवा, धनोरा, कुरुक्षेत्र में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कुरुक्षेत्र के दिशा-निर्देशानुसार काॅलेज की मतदाता प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं को मतदाता बनाने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का निर्देशन इलैक्शन तहसीलदार, कुरुक्षेत्र के संदीप कुमार व इलैक्शन कानूनगो, लाडवा के विकास मलिक ने किया। इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को मतदान की महत्त्व को बताया कि आप किस प्रकार अपने मत द्वारा देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते है। जो विद्यार्थी 18 वर्ष के हो चुके है और उन्होंने अपना अभी तक मतदाता पहचान पत्र नही बनवाया है, उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और सरकार की तरफ से घोषित ईनामों के बारे में बताया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. कुशल पाल ने विद्यार्थियों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया व अभियान के संयोजक डाॅ. रूपेश गौड़ को जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर 70 विद्यार्थियों सहित डाॅ. अशोक कुमार वर्मा, डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. सुदेश कुमार, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार और ज्योति आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर 70 विद्यार्थियों सहित डाॅ. अशोक कुमार वर्मा, डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. सुदेश कुमार, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार और ज्योति आदि मौजूद रहे।
4 लाडवा 1 इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में युवाओं को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने बारे जागरूक करते निर्वाचन आयोग के अधिकारी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!