इंजीनियरिंग विंग, टाउन प्लानिंग, टैक्स और अकाउंट्स ब्रांच की निगम आयुक्त ने ली बैठक।
अगले एक दिन में सभी इल्लीगल विज्ञापन को हटाया जाए।
अगले एक हफ्ते में सभी खराब यूनीपोल को हटाया जाए।
अधिकारी जल्द से जल्द ओल्ड एज होम की ईओआई करें जारी।
2 नवंबर, पंचकूला।
निगम आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने इंजीनियरिंग विंग, प्रॉपर्टी टैक्स, टाउन प्लानिंग और अकाउंट्स ब्रांच की बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉक्टर रिचा राठी और उप निगम आयुक्त श्री अपूर्व चौधरी भी मोजूद रहे।
बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से निगम क्षेत्र में जगह-जगह लगे इललीगल विज्ञापन के बारे में पूछा। जिस पर अधिकारियों ने बताया की शहर में लगी इल्लीगल विज्ञापन को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिस पर आयुक्त ने निर्देश दिए की अगले एक दिन में सभी इल्लीगल विज्ञापन को हटा दिया जाए। इसके बाद आयुक्त ने निगम क्षेत्र में लगे यूनिपोल्स की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया की पंचकूला में कुल 19 यूनीपोल हैं जिनकी हालत खराब है, इसपर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक हफ्ते में इन यूनीपोल को हटा दिया जाए। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कंपनियां अवैध रूप से नगर निगम क्षेत्र में विज्ञापन कर रही है उन्हें म्युनिसिपल एडवर्टाइजमेंट बाय लॉज के अनुसार नोटिस दिया जाए और उनसे निर्धारित जुर्माना राशि भी वसूली जाए।
वहीं इसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों से पीएम स्वनिधि की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। इसपर अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी फड़ी के लोन के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट से असंतुष्ट होने पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी जल्द और टीमों का गठन करके और ज्यादा से ज्यादा लोगों का लोन करवाए। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी जल्द सभी बैंकों की एक मीटिंग बुलाएं ताकि पेंडिंग एप्लीकेशन का बैंकों द्वारा जल्द निपटान करवाया जा सके।
वहीं इसके बाद आयुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स के बकाया के बारे में अधिकारियों से पूछा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को लगातार नोटिस दिया जा रहा और कुछ प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराना शुरू कर दिया है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने नोटिस मिलने के बाद भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया उनकी प्रॉपर्टी सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाए। इसके बाद आयुक्त ने ओल्ड एज होम को चलाने को लेकर अधिकारियों से पूछा। जिसपर अधिकारियों ने बताया की ओल्ड एज होम को चलाने को लेकर अभी ईओआई होना पेंडिंग है, इसपर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ओल्ड एज होम का जल्द से जल्द ईओआई जारी किया जाए ताकि ओल्ड एज होम को शुरू किया जा सके।
इसके बाद आयुक्त ने निगम क्षेत्र के गांव में बनने वाले स्टेडियम के बारे में अधिकारियों से पूछा। जिस पर अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए अभी कंसलटेंट हायर किया जाना बाकी है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जल्द कंसल्टेंट हायर करके स्पोर्ट्स स्टेडियम का नक्शा तैयार करवाया जाए।
इसके बाद निगम आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी दिवाली से पहले जल्द टूटी हुई सड़कों को रिपेयर करवाएं और खड्डों को भी भरवाएं। बैठक में एसई विजय गोयल, जेडटीओ आकाश कपूर, एक्सईएन प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, अजय पंघाल, अकाउंट्स ऑफिसर विशाल कुमार, एसडीओ अजय गौतम, राजेश चंदेल, मनोज एहलावत, एसएमआईडी राजेंद्र कुमार, दिशा मोजूद रहे।
Bix main
एक बार फिर खबरी प्रसाद अखबार की खबर को नगर निगम कमिश्नर ने लिया संज्ञान में
खबरी प्रसाद अखबार ने सबसे पहले अपने 18 अक्टूबर के अंक में पंचकूला के चौक चौराहा पर लगे इलीगल विज्ञापन संबंधी बोर्ड को लेकर खबर दिखाई थी । नगर निगम के इतिहास में सड़क के किनारे लगे विज्ञापन टाइप बोर्ड का मुद्दा संभवत पहली बार पंचकूला के किसी अखबार में छपा था । जिसको की नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता द्वारा संज्ञान लिया गया और जानकारी इस बात की भी मिली है कि निगम के द्वारा उन लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिन कंपनियों के या दुकानों के नाम इन चौक चौराहों पर लगे इलीगल बोर्ड पर लिखे हुए नजर आए थे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!