पिछले साल के मुकाबले इस साल निगम को प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से अधिक राजस्व हुआ प्राप्त।
इस साल 7 महीनों में निगम को 11.09 करोड़ रुपए का राजस्व हुआ प्राप्त।
निगम ने इस साल 25 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से राजस्व प्राप्त करने का रखा लक्ष्य।
1 नवंबर, पंचकूला।
नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर की जा रही सख्ती का असर दिखने लगा है। इसी का कारण है कि अब बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स जिनका करोड़ों में प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था वे भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। वहीं बात की जाए पिछले सालों की, तो पिछले सालों में निगम को प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने बकाया उतना जमा नहीं करवाया था जितना की इस साल करवाया गया है। पिछले साल 2022-2023 में नगर निगम पंचकूला ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से 9.23 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया था। जबकि इस साल की बात की जाए तो 2023-2024 के अप्रैल में 0.76 लाख, मई में 1.22 करोड़, जून में 1.08 करोड़, जुलाई में 3.13 करोड़, अगस्त में 1.85 करोड़, सितंबर में 1.23 करोड़, अक्टूबर में 1.82 करोड़ रुपए नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से वसूले हैं।
पंचकूला नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि इस साल के 7 महीनों में ही नगर निगम पंचकूला ने 11.09 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से वसूले हैं जबकि पिछले साल निगम को 9.23 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से राजस्व प्राप्त हुआ था। निगम आयुक्त ने कहा कि उनकी कोशिश है की इस बार साल के अंत तक कुल 25 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया जाए और इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने कहा कि जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को बार-बार नोटिस दिया जा चुका है और जिन्होंने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया ऐसे डिफॉल्टर्स से रिकवरी की प्रक्रिया के आदेश अधिकारियों को से दिए गए हैं ताकि प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी को सील किया जाए।
बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की बात की जाए तो ताऊ देवी लाल स्टेडियम का 4 करोड़ 22 लाख रुपए, पावर ग्रीड नग्गल का 2 करोड़ 89 लाख रुपए, आईटीबीपी का 4 करोड़ 63 लाख रुपए, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल वाटर कंजर्वेशन का 1 करोड़ 88 लाख रुपए, एचएसवीपी का 4 करोड़ 40 लाख रुपए, पुलिस कॉलोनी का 1.15 करोड़, सेक्टर 32 होटल नॉर्थ पार्क का 1 करोड़ 56 लाख रुपए, फोर्ट रामगढ़ का 1 करोड़ 32 लाख रुपए, होटल गोल्डन ट्यूलिप का 1 करोड़ 29 लाख रुपए, हरिपुर दुकान नंबर 45-49 का 70 लाख रुपए, सेक्टर 10 वर्किंग वूमेन हॉस्टल का 56 लाख रुपए बकाया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!