मूक-बधिर दंपति की लापता बेटियों के मामले में पुलिस की निष्क्रियता मीडिया द्वारा प्रकाश में लाए जाने पर मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया
चण्डीगढ़ : सेक्टर 21, चण्डीगढ़ निवासी मूक-बधिर दंपति की 2 युवा बेटियों के पिछले कई दिनों से लापता होने व एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई ना किए जाने पर पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसएसपी, चण्डीगढ़ को नोटिस जारी किया है, साथ ही नोटिस की प्रति चंडीगढ़ के गृह सचिव को भी प्रेषित की है।
कमीशन के चेयरपर्सन माननीय न्यायमूर्ति जस्टिस संत प्रकाश ने चण्डीगढ़ पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सारे मामले की जानकारी एसएसपी से सांझा करे व एसएसपी मामले की सुनवाई की तारीख 15 जनवरी को आयोग के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखें।
मानवाधिकार आयोग द्वारा मामले का स्वत: संज्ञान लेने से जहां पुलिस विभाग में हलचल है, वहीं लापता लड़कियों के माता-पिता को मामले में कार्रवाई होने की उम्मीद जागी है।
पुलिस की अपर्याप्त कार्रवाई के अलावा सीसीटीवी कैमरों की नाकामी का मुद्दा उठाया था प्रेस वार्ता में
उल्लेखनीय है कि भाजपा के जिला प्रधान मनु भसीन की अगुआई में गत रोज मूक बधिर दंपति तथा उनके रिश्ते नातेदारों व अड़ोसी-पड़ोसियों ने चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों के समक्ष सारा मामला बयान किया था व अपनी व्यथा उजागर की थी, जिस पर आज मीडिया में कवरेज आई थी। मनु भसीन ने पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की नाकामी पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा था कि ये कैमरे सिर्फ आम जनता के चालान काट कर उन्हें परेशान करने के लिए ही लगाए गए हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!