शराब घोटाले में ED ने भेजा केजरीवाल को समन
दिल्ली सरकार के बहुचर्चित शराब घोटाले में अब केंद्र सरकार की एजेंसी ED की निगाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जाकर रुक गई है। अरविंद केजरीवाल को एजेंसी के द्वारा 2 नवंबर को तलब किया गया है। शराब नीति के केस में ही अप्रैल में केजरीवाल से लगभग 9:30 घंटे तक पहले भी पूछताछ हो चुकी है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनो से जेल में है। लगातार जमानत की अर्जी उनकी तरफ से दायर की जा रही है। अब माननीय कोर्ट की तरफ से एजेंसी को कहा गया है कि 6-8 महीने के अंदर मनीष सिसोदिया मामले की जांच करें। आपको यह भी बता दें, दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के अलावा संजय सिंह भी जेल की हवा खा रहे हैं। अप्रैल में एजेंसी की पूछताछ के बाद केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों से कहा था यह शराब घोटाला पूरी तरीके से झूठ के पुलिंदों पर आधारित है और हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। यह पूरा घोटाला छिछोरी और गंदी राजनीति से प्रेरित है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर जाएंगे मिट जाएंगे मगर आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की नीतियों से कभी भी समझौता नहीं करेंगे।
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह
जैसे ही केजरीवाल को ED के द्वारा 2 नवंबर को बुलाया गया है और जानकारी सोशल मीडिया पर सांझा हुई, तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर आने लगे। किसी ने लिखा कि अब केजरीवाल शायद ही दिवाली अपने घर की मना पाए। वही गुरप्रीत गैरी वालिया नाम के यूजर अकाउंट से लिखा गया, मैंने कहा था ED के राडार पर एक बड़ा नेता है और आज देखिए खबर मिल रही है की केजरीवाल को ED ने 2 नवम्बर के लिए बुलाया है। लेकिन आपको बता दु ये मामला यही ख़त्म होता नहीं दिखता है। दो और नेताओ को गिफ्ट मिलेगा ऐसा लग रहा है. अगर जाँच इसी डायरेक्शन में चली तो लगभग अगले हफ़्ते तक दो और नेताओ को गिफ्ट मिलना तय लग रहा है। अब नाम मत पूछने बैठ जाना थोड़ा ख़ुद सोचा कौन होंगे!!! एक और यूजर सलीम बाड़मेर नाम के अकाउंट से ट्वीट पर किया गया *गुरु लगता है सारी आम आदमी पार्टी को ही अंदर करने का प्लान चल रहा है*
बिट्टू शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया. पाजी हर विपक्ष वाले को जेल में डालेंगे ये 2024 से पहले.. नीचता की हद पार जो करनी है
सुरभि मारडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, पहले सत्येंद्र जैन, फिर मनीष सिसोदिया और फिर संजय सिंह! तीनों जेल में! ED ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है! कांग्रेस को ख़त्म करने के लिए जिनका कभी जिनका सहारा लिया, अब उनको ही ख़त्म करने का ऑपरेशन निर्णायक मोड़ पर!
इस तरह की तमाम चर्चाएं सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष के विचारों के आधार पर चलती हुई नजर आई। अब देखना यह होगा कि 2 नवंबर को जिस तरह से सोशल मीडिया अकाउंट पर बातें चल रही है क्या वैसा ही होगा या केजरीवाल ED के सवालों के जवाब देकर वापस अपने घर लौट सकेंगे।
केजरीवाल को ED के 2 नवंबर के सम्मन पर आम आदमी पार्टी ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो जारी करते हुए कहा, कायर राजा बौखला गया है!!! ख़बर आ रही है कि ED ने CM केजरीवाल जी को 2 November का समन भेजा है। इससे साबित हुआ कि केंद्र सरकार फ़र्ज़ी Case बना कर मुख्यमंत्री जी को Jail में बंद करके AAP को ख़त्म करना चाहती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!