हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रफीक हतोड़ी का बयान
ई-टेंडिंग के विरोध में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन बनाई गई थी
इस एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर समैन और संतोष बेनीवाल समेत कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करके ग्रामीण आँचल के साथ विश्वासघात किया है
नई बनी हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन ने सरकार के सामने अपनी मांगे रखी
केंद्र सरकार ने पंचायती राज एक्ट में 73 वां संसोधन की 11 वीं सूची में जो अधिकारी दिए उन्हें लागू किया जाए– रफीक हतोड़ी
20 लाख तक की पावर सरपंचों को दी जानी चाहिए– रफीक हतोड़ी
ब्लॉक समिति और जिला परिषद को जो काम सौंपे है वो वापिस ग्राम पंचायत को दिए जाए — रफीक हतोड़ी
सरकार से जो फंड आता है विकास के लिए वो सीधा पंचायत के खाते में आना चाहिए– रफीक हतोड़ी
सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल हेड की एसीआर लिखने पॉवर सरपंचों को दी जानी चाहिए ताकि एजुकेशन स्तर में सुधार हो सके– रफीक हतोड़ी
सरपंचों के कामकाज के बोझ के मद्देनजर सरकार एक सहायक नियुक्त करें — रफीक हतोड़ी
सरकार ने 11 सूत्रीय मांग पत्र रखा और उसे पूरा करने की मांग की– रफीक हतोड़ी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!