1 से 06 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का किया जाएगा आयोजन
पंचकूला, 27 अक्टूबर- 1 से 06 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, आर्मी भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट कर्नल बी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिला एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थी और 7 से 10 नवंबर तक इसी स्थल पर हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली तथा चंडीगढ़ की महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर अभ्यर्थियों जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते है।
इस रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए अंबाला केंट में रेलवे स्टशन के पास, अंबाला छावनी में यादव धर्मशाला का प्रबंध किया गया है। इस धर्मशाला में रूकने के लिए धर्मशाला के प्रभारी अमर यादव के मोबाईल नंबर 9468300506 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार भगवान वाल्मिकी धर्मशाला लाल कुर्ती नजदीक बस स्टेंड अंबाला कैंट के प्रभारी ललित संजय के मोबाईल नंबर 9466128222, 9896497606 पर, सनातन धर्म मंदिर लाल कुर्ती अंबाला केंट के प्रभारी मंहिंदर पाल और अश्मेक चैकीदार के मोबाईल नंबर 9896292514, 7082500229 पर, गुरुद्वारा गुरु गोबिंद नगर महेश नगर के पास अंबाला कैंट के प्रभारी सुखदर्शन सिंह सहगल के मोबाईल नंबर 9416023302 पर, श्री धोबी महासभा धरमशाला बीसी बाजार कैपिटल चैक अंबाला कैंट के प्रभारी सुनील प्रधान और पवन अटेंडेंट के मोबाईल नंबर 8168996942, 9896701482 पर, हिंदू पंचायत धर्मशाला लाल कुर्ती, बस स्टेंड के पास, अंबाला केंट के प्रभारी रघुवीर यादव परधान के मोबाईल नंबर 9416789455 पर और अपना घर रेड क्राॅस अंबाला केंट के प्रभारी मनोज सैनी व सुनील के मोबाईल नंबर 9812892414 व 8168515247 पर रूकने के लिए संपर्क किया जा सकता है।
सभी उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि गांधी मेमोरियल नेशनल काॅलेज अंबाला केंट के ग्राउंड में ही वाहन पार्किंग करेंगे और रैली ग्राउंड के अंदर मोबाईल या कोई भी इलैक्ट्रिानिक्स आइटम प्रतिबंधित है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!