हरियाणा भाजपा केंद्रीय कार्यालय के ठीक पीछे कटी हुई गाय माता का जखीरा बरामद ,
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय जो की माता मनसा देवी से सचेतली रोड पर स्थित है उसके ठीक पीछे आज उसे समय हंगामा मच गया जब वहां पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कटी हुई गाय के मांस खाल हड्डियां कर जखीरा पकड़ लिया । मौके पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा एक गाड़ी भी पकड़ी गई जिस गाड़ी का नंबर हरियाणा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और इस गाड़ी में तमाम दस्तावेज भी बराबर में जो कि पुलिस के पास मौजूद है । इस गाड़ी के अंदर एक आधार कार्ड भी मिला है जो किसी रवि नाम के व्यक्ति का है ।
मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता के अनुसार यह गाय काटने का काम यहां पर काफी अरसे से चल रहा था और प्रशासन कि किसी न किसी ने की शहर पर ही चल रहा होगा ऐसा प्रतीत होता है । अगर इस मामले में प्रशासन के किसी की इच्छा नहीं है तो पूरी तरीके से यह सीआईडी का और पुलिस प्रशासन का फ्लोर माना जा सकता है कि इतना बड़ा गाय का जखीरा बरामद होना और वह भी माता मनसा देवी मंदिर और सेक्रेटरी मंदिर के पास में और ठीक उसे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के पीछे जो भारतीय जनता पार्टी गौ माता के लिए एक पूरी योजना तैयार करके रखी हुई है और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता तो गायों के लिए गौशाला बनवेट रहते हैं फिर आखिर ऐसी कौन सा शख्स है जिसकी इतनी हिम्मत पड़ गई और मामला यहां पर एक दो गाय का सीट का नहीं है मामला करीब करीब सैकड़ो गायों का है ।
मौके पर पहुंचे हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरवेज राणा ने कहा कि यह काम प्रशासन के किसी अधिकारी की शह के बिना नहीं हो सकता , हम पंचकूला के उपायुक्त से पंचकूला के डीपी से मांग करते हैं कि इस मामले में अगर सोमवार शाम तक गिरफ्तारी या कार्यवाही नहीं की गई तो मंगलवार को हम मनसा देवी थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गए और साधु-संतों की बात तो करती है मगर ठीक उन्हीं के हरियाणा केंद्रीय कार्यालय के पीछे इतना बड़ा काम हो रहा है और किसी को इस बात की भनक तक नहीं ऐसा कैसे हो सकता है ।
वही राशि बजरंग दल के महासचिव सोनू पंडित मौके पर पहुंचने वाले सबसे पहले व्यक्ति थे उन्होंने बताया कि जब हम यहां पर पहुंचे तब 10-15 लोग यहां पर हमें देखकर भाग खड़े हुए हमने उनको पूरी कोशिश की कि उनमें से एक आदमी पकड़ा जा सके मगर वह सब भाग गए उनके हाथ में खून से शेन चाकू थे जो हमने देखे हैं मौके पर यह गाड़ी जो खड़ी है यह हमने पड़ी है और हमारे लिए शर्म की बात है की पंचकूला जैसे शांत शहर में इतना बड़ा कांड हो रहा है और किसी को का अनुकन खबर तक नहीं ।
वही मौके पर पहुंचे हुए वार्ड पार्षद नरेंद्र लबाना ने कहा कि गौ माता की रक्षा सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी करती है और यहां पर बात भारतीय जनता पार्टी की नहीं है यह सनातन धर्म की बात है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसकी कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे और किसी भी दोषी को छोड़ नहीं जाएगा ।
वही मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया सेक्रेटरी चौकी इंचार्ज हरिंदर ने बताया कि हमें सूचना डायल 112 के द्वारा मिली थी अब मौके पर आए हुए हैं मौके पर यह गाड़ी खड़ी मिली है इस गाड़ी से हमें कुछ कागजात लोगों के द्वारा दिए गए हैं जिसकी हम तहकीकात करेंगे और जो भी इसमें बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी फिलहाल 200 ढाई सौ गायों का जखीरा तो यहां पर मौजूद है ही है
वही मौके पर पहुंचे हुए एसीपी किशोरी लाल ने कमरे पर तो कुछ नहीं कहा कमरे पर वह बात कर से बचते हुए नजर आए मगर ऑफ डी कैमरा उन्होंने कहा कि इसमें देखना होगा कि जो नगर निगम का ठेका होता है क्या वह किसके पास है और कहां पर गाय को काटने के लिए नगर निगम के द्वारा ठेका दिया गया है अब इसकी जानकारी सोमवार को जब नगर निगम का दफ्तर खुलेगा तब ही हो पाएगी फिलहाल हम इन गायों का अंतिम संस्कार आज ही करवा देंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!