करनाल पुलिस की टीम स्पेशल स्टॉफ असंध द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर लूट करने वालें तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्तौल 315 और 12 बोर व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल यूपी-11-सीके-6197 की गई बरामद
करनाल, जिला पुलिस करनाल की टीम स्पेशल स्टाफ असंध ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम द्वारा एसआई ऋषिपाल इंचार्ज स्पेशल स्टाफ असंध के नेतृत्व में गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को काबू कर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दिनांक 15 अक्टूबर को सुचना मिली थी कि सुरेश कुमार पुत्र चंदगी राम निवासी असन्ध जिला करनाल अपने नौकर अश्वनी शर्मा पुत्र शिव दर्शन कुमार निवासी असन्ध अपनी स्कुटी पर सवार होकर गांव सालवन बल्ला मानपुरा से अपने ग्राहकों से पैसे करीब चार से पांच लाख रुपये इक्कठा करके वापिस असन्ध की तरफ अपनी स्कुटी पर आ रहे थे। दोपहर के समय डेरा मांगे ज्वाला असन्ध सालवन रोड़ के नजदीक पहुँचे तो पीछे से दो लड़के मोटर साईकिल पल्सर पर आए एक ने मुँह बाँधा हुआ था एक ने हैलमेट पहना हुआ था। जिन्होंने उनकी स्कुटी के आगे अपनी मोटर साईकिल अड़ा कर पिस्तौल का भय दिखाकर वा जान से मारने की धमकी देकर स्कुटी से नीचे उतरकर स्कुटी कैश सहित छिनकर भाग गए। 4 लाख रुपये छिनने व जान से मारने की धमकी बारे शिकायत प्राप्त होने पर मुकदमा न. 767 दिनांक 15 अक्टूबर, धारा 379A, 341, 506 भ. द. स. और 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना असन्ध में दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के नेतृव में ऋषिपाल उप नि. इन्चार्ज स्पैशल स्टाफ असंध को आगामी तफ्तीश सौपी गई।
स्पैशल स्टाफ असन्ध द्वारा दिनाक 21 अक्टूबर को विश्वसनीय सूचना पर आरोपीयान देवराज उर्फ सानु पुत्र अजय कुमार वासी गांव सिकन्दरपुर (धोसगढ) थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, पारस पुत्र सतीश कुमार वासी गांव बिनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उतर प्रदेश और सचिन पुत्र कृष्ण वासी गांव बल्ला थाना मुनक जिला करनाल को बल्ला से सलवान मार्ग पर जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी देवराज उर्फ सानु वा पारस के कब्जा से इस वारदात में प्रयोग दो अवैध देसी पिस्तौल 315 और 12 बोर व घटना में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल यूपी-11-सीके-6197 बजाज पलसर रंग काला बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया की आरोपी सचिन ने आरोपी देवराज उर्फ सानु और पारस के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई थी । और आरोपी सचिन ने ही घटना से पहले रेकी करके वारदात को अंजाम देने में आरोपी देवराज और पारस का सहयोग किया था। जो आरोपीयान उपरोक्त को आज माननीय अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमान्ड हासिल किया गया हैं। जो रिमान्ड के दौरान आरोपीयान द्वारा छिने गए रुपये और स्कूटी बरामद की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!