कहीं त्यौहार में चॉकलेट खाना पड़ ना जाए भारी
दीपावली का वक्त है और लोग अपने परिचितों को , शुभचिंतकों को मिठाइयां सूखे मेवे गिफ्ट आइटम जैसी चीज लोगों के घरों पर शुभकामना संदेश के तौर पर भिजवाते हैं । आजकल एक नई चीज चलन में आ रही है वह है चॉकलेट , क्योंकि बहुत से लोग हैं जो मीठा खाना पसंद नहीं करते वह चॉकलेट खाना पसंद करते हैं , और चॉकलेट को अच्छी-अच्छी पैकिंग में पैक करके लोगों के घरों तक शुभकामना के तौर पर पहुंचाया जाता है ।
मगर जो चॉकलेट आप खरीद रहे हैं या अपने किसी शुभचिंतक को दे रहे हैं क्या वह ओरिजिनल है ?
आज के वक्त में बच्चे ,बूढ़े महिलाएं सभी चॉकलेट खाना पसंद करते हैं । बाजार में अलग-अलग ब्रांड की चॉकलेट हर वक्त अच्छी-अच्छी पैकिंग में आपका मन ललचाने को मौजूद रहती है । आपको जानकर हैरानी होगी की दिवाली के मौके पर बाजार में नकली चॉकलेट भी बिल्कुल खूब उसी पैकिंग में उपलब्ध हो गई है । जिसे आप कितनी भी कोशिश कर ले पकड़ पाना मुश्किल काम है । अगर आपकी नजर तेज है तो ही आप असली नकली का फर्क कर सकते है । चॉकलेट बेचने वाले शातिर दुकानदार इस दिवाली के मौके पर गिफ्ट रैपिंग वाले डब्बे में इसका फायदा उठाने की कोशिश में लग चुके हैं । दीवाली के मौके पर शुभकामना संदेश के बीच नकली चॉकलेट असली के बीच में गिफ्ट पैक करके आराम से आपके घर पहुंचाने की तयारी शातिरों के द्वारा की जा रही है और किसी को कानों कान खबर भी नहीं होती ना ही किसी को पता भी नहीं चल सकेगा । शुभकामना संदेश के इस खेल में नकली चॉकलेट से जहां करोड़ों रुपए का धंधा हो जाने की संभावना है वहीं उससे सरकार को जीएसटी के रेवेन्यू का नुकसान भी तो सकता है , क्योंकि नकली का सारा खेल कच्चे मे होने की पूरी संभावना है और आपके साथ के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ होगा वो अलग ।
सूत्रों से इस बात की भी हमें जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ एवं उसके आसपास के कई बड़े डीलरों के पास जल्दी ही खराब ( एक्सपायरी ) होने ( करीब ) वाली चॉकलेट का स्टॉक मौजूद है , जिसे कि उन्हें जल्दी से जल्दी मार्केट में खपाना है । जिसके लिए कई बड़े दुकानदारों को बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया गया है । कि वह ज्यादा से ज्यादा माल उठाएं और जल्दी से जल्दी यह माल खत्म किया जा सके । अगर आमतौर पर डिस्काउंट की बात करे तो लगभग सभी ब्रांडेड चॉकलेट पर दुकानदार की लगभग 10% का मार्जिन मिलता है मगर जल्दी ही खराब होने वाली चॉकलेट खपाने के लिए इसमें लगभग 20% का डिस्काउंट को ऑफर दिया जा रहा है ।
बाजार में नकली सामान उपलब्ध और खाद्य विभाग कुंभकरण की नींद में…
बाजार में धीरे-धीरे नकली समान या कम गुणवत्ता का सामान आ रहा है । मगर पंचकूला का खाद्य विभाग बिल्कुल कुंभकरनी नींद में सोया हुआ है । यूं तो हर दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी दुकान पर कार्रवाई होती हुई नजर आती है , मगर वह सिर्फ दिखावे की करवाई होती नजर आ रही है । खाद्य विभाग के अधिकारी डॉ गौरव शर्मा द्वारा पिछले कई दिनों में छोटी-छोटी दुकानों पर छापेमारी की गई है मगर बड़ी मछलियों या बड़े मगरमच्छों से अब तक उन्होंने भी दूरी बना रखी है । इसकी वजह अच्छी तरीके से समझी जा सकती है ।
पंचकूला के उपायुक्त को पहले ही खबरी प्रशाद ने किया था आगाह!!!
पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान को हमारे संवाददाता के द्वारा लगभग 1 महीने पहले ही मौखिक तौर पर इस बात की जानकारी दी गई थी कि आने वाले समय में त्योहारी सीजन है और बाजार में नकली समान या कम गुणवत्ता का सामान धड़ल्ले से बिकता है । उन्होंने भी उस समय आश्वासन दिया था कि वह इस बात पर नजर बनाए रखेंगे की लोगों को सही समान मिले । मगर इस खबर के माध्यम से हम एक बार फिर उपायुक्त महोदय को वह बात दोबारा से याद करने की कोशिश कर रहे है कि बाजार में त्योहारी सीजन है और नकली सामान्य या कम गुणवत्ता का सामान धीरे-धीरे बाजार में उपलब्ध हो रहा है ।
जागो ग्राहक जागो और अपनी निगाहें रखो तेज!!!
जागो ग्राहक जागो जरूर सरकार का स्लोगन है जिसमें वह कहते हैं कि हर ग्राहक जागरूक बने तो हम भी आपसे इसी बात का निवेदन करेंगे कि त्योहारी सीजन के वक्त आप जब बाजार से कोई भी सामान खरीदे तो अपनी निगाहें तेज रखें , कहीं ऐसा ना हो कि आप असली के चक्कर में नकली समान या कम गुणवत्ता का सामान घर लेकर के आ जाए और बाद में वही सामान आपके या फिर परिजनों के स्वास्थ्य पर नुकसानदायक साबित हो जाए । क्योंकि नकली वाला या कम गुणवत्ता का सामान बेचने वाले लोगों को सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब है उनको आपके स्वास्थ्य से किसी प्रकार का कोई भी लेना-देना नहीं है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!