स्वदेशी महोत्सव में राष्ट्रवादी स्वरों की गूंज
राष्ट्रवादी कवि हरिओम पवार के ओजस्वी काव्य पाठ ने श्रोताओं को किया भाव विभोर
सुरेंद्र सिंगला ने किया सफल संचालन
पंचकूला के परेड ग्राउंड में स्वदेशी महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया है। स्वदेशी महोत्सव में शनिवार की शाम राष्ट्रवादी स्वरों के नाम रही। स्वदेशी महोत्सव-2025 में स्वदेशी कवि सम्मेलन प्रख्यात राष्ट्रवादी कवि डॉ हरिओम पवार ने अपने ओजस्वी कविताओं से महोत्सव में आए हुए श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राष्ट्रवादी कवि डॉ हरिओम पवार ने जैसे ही वीर रस की कविताओं का पाठ प्रारंभ किया, सभागार में मौजूद हर व्यक्ति उन कविताओं से अपने को जोड़कर रोमांचित हो उठा।
स्वदेशी कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ सुरेंद्र सिंगला ने किया। हास्य कविताओं के सशक्त हस्ताक्षर डॉ सुरेंद्र सिंगला ने पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को कवि सम्मेलन से जोड़े रखा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रमाकांत भारद्वाज की गरिमा में उपस्थिति रही।
कवि सम्मेलन में गुरुग्राम के सुंदर कटारिया, मेरठ के सुमनेश सुमन, दिल्ली की खुशबू तिवारी, हिमाचल के यश कांसल, पंचकूला की प्रतिभा माही, भिवानी की मंजू चौहान, सावित्री सावी व दास आरोही सुमन ने अपने काव्य पाठ में श्रोताओं के मन में अमिट छाप छोड़ी।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!