दिल्ली धमाका: ‘डॉक्टर गैंग’ ने हिलाया देश, पढ़े-लिखे आतंकियों की लंबी लिस्ट में जुड़े नए नाम
लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है — इस हमले के पीछे डॉक्टरों का एक पूरा नेटवर्क सक्रिय था। जांच एजेंसियों ने बताया कि इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड डॉ. उमर है, जो चार अन्य डॉक्टरों — डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन, डॉ. आदिल और डॉ. मोहिउद्दीन — के साथ मिलकर हमले की साजिश रच रहा था। इन सभी के ठिकानों से विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ये पांचों उच्च शिक्षित लोग एक बड़े आतंकी अभियान की तैयारी में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है कि जिनका पेशा जीवन बचाने से जुड़ा है, वही लोग हिंसा और विनाश के रास्ते पर क्यों चले गए।
यह पहला मौका नहीं है जब आतंक के पीछे शिक्षित चेहरे सामने आए हैं। दुनिया में कई ऐसे कुख्यात आतंकी रहे हैं जो ऊंची डिग्रियां हासिल करने के बाद आतंक की राह पर चले गए। पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के पास मास्टर्स की दो डिग्रियां हैं और वह किंग सऊद यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज के प्रोफेसर रह चुका है।
इसी तरह, 1993 मुंबई ब्लास्ट का दोषी याकूब मेमन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। इंडियन मुजाहिदीन का आतंकवादी मंसूर पीरभॉय याहू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर चुका था।
विश्व स्तर पर भी पढ़े-लिखे आतंकियों की लंबी सूची है। ओसामा बिन लादेन, जिसने अल-कायदा की स्थापना की, सऊदी अरब के किंग अब्दुल-अज़ीज़ यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्रीधारी था। उसका सहयोगी अयमान अल-जवाहिरी इजिप्ट का प्रशिक्षित सर्जन था। वहीं ISIS का पूर्व सरगना अबु बकर अल बगदादी ने इस्लामिक स्टडीज में PhD की थी।
भारत में भी जाकिर मूसा, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का पूर्व कमांडर था, इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर आतंकी संगठन से जुड़ गया था।
विश्लेषकों का कहना है कि शिक्षित युवाओं का आतंक की ओर झुकाव इस बात का संकेत है कि चरमपंथ सिर्फ गरीबी या अशिक्षा से नहीं, बल्कि वैचारिक कट्टरता से भी उपजता है। दिल्ली धमाके के बाद अब एजेंसियां इस “डॉक्टर गैंग” के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच में जुटी हैं।
देश की राजधानी को हिलाने वाली इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद अब सिर्फ बंदूक नहीं, बल्कि दिमाग और डिग्री दोनों से लैस हो चुका है।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!