75 साल का फरिश्ता : पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष
तीन तलाक का भूत भगाया,
महिलाओं का मान बढ़ाया
अग्निपथ का रास्ता दिखा के
युवकों को रोजगार दिलाया
370 का करके सफाया
लाल चौक पर तिरंगा लहराया है
इक फरिश्ता गुजरात से आया है
वक्फ बोर्ड इक ऐसा हत्यारा
दशकों से पी रहा खून हमारा
अवैध मस्जिदों का वो नजारा
गैरकानूनी हथियारों का भंडारा
इन सब से पर्दा उठाया है
इक फ़रिश्ता गुजरात से आया है
ऑपरेशन सिंदूर का वार हुआ
आतंकी जड़ों पर प्रहार हुआ
परमाणु का महल थरथराया
सांस फूली यूरोप घबराया
25 मिनट में करिश्मा दिखाया है
इक फ़रिश्ता गुजरात से आया है
गाली सुन चुप हो जाते थे हम
सर धड़ से जुदा सुन मुस्कुराते थे हम
छाती पर मूंग दलने वालों को
अंधे होकर गले लगाते थे हम
सोया हुआ स्वाभिमान जगाया है
इक फ़रिश्ता गुजरात से आया
Uniform civil code लाने वाला
NRC का बिगुल बजाने वाला
CAA का पाठ पढ़ाने वाला
भारत मां का मान बढ़ाने वाला
माता हीराबेन का जाया है
गुजरात से इक फरिश्ता आया है
धमकी सही नहीं योरूप की
रास्ते नए अपनाए हैं
वाह वाह की सब ने
और दी शुभकामनाएं है
युग युग जिए फरिश्ता हमारा,
यही हमारी दुआएं हैं।
कृष्णा गोयल (साहित्यकार एवं योग शिक्षिका)
M.A. LL.B, MBA
पूर्व जॉइंट रजिस्ट्रार
आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल, चंडीगढ़
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!