धर्मपुर में बाढ़ का कहर: बस अड्डा जलमग्न, कई वाहन बहे
मंडी (हिमाचल)।
मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बीती देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। एक ओर कुल्लू से आ रही ब्यास नदी उफान पर रही, तो दूसरी ओर स्थानीय नदी-नाले भी खतरे के स्तर से ऊपर बहने लगे।
रात होते-होते हालात इतने बिगड़े कि धर्मपुर का मुख्य बस अड्डा पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया। यहां खड़ी कई बसें और निजी वाहन तेज धारा में बह गए। वहीं बस अड्डे के आसपास की करीब दर्जनभर दुकानें जलमग्न हो गईं, जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है।






स्थानीय लोगों के मुताबिक पानी का स्तर अचानक बढ़ने से किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गनीमत रही कि हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है तथा प्रभावित क्षेत्र में पानी का बहाव नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हो रही भारी वर्षा और पहाड़ों से आ रहे मलबे के कारण हालात और गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!