छात्र संघ चुनाव चंडीगढ़ में , नेताओं समर्थकों और छात्रों की भीड़ पंचकूला के क्लबो में
चंडीगढ़ छात्रसंघ चुनाव से पहले पंचकूला में नेताओं के समर्थकों की भीड़, दुकानदारों और आम लोगों को हुई परेशानी
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेजों में 3 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सभी छात्र संगठनों के नेता और राजनीतिक दलों से जुड़े बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ छात्रों को साधने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित क्लब क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसने स्थानीय लोगों और दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-5 के क्लब क्षेत्र में करीब दो हजार से अधिक नेता, समर्थक और छात्र जुट गए। अचानक आई इस भीड़ से पूरे क्षेत्र की पार्किंग भर गई। दुकानदारों का कहना है कि गाड़ियों की लंबी कतार और पार्किंग की पूरी तरह भर जाने से ग्राहक दुकानों तक पहुंच ही नहीं पाए और कई लोग लौट गए।
रेस्टोरेंट केतली वाला नाम के मालिक धनुष चौधरी ने बताया कि उनके यहां मंगलवार को तीन अलग-अलग पार्टियों की बुकिंग थी, लेकिन भीड़ और पार्किंग की कमी की वजह से उन्हें सारे कार्यक्रम रद्द करने पड़े। उन्होंने कहा कि इस कारण उनका आर्थिक नुकसान हुआ। वहीं, क्लब संचालकों का कहना है कि क्लब के बाहर होने वाली अव्यवस्था उनकी जिम्मेदारी नहीं है, वे सिर्फ अपने परिसर के भीतर की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी हैं।

















मामले की जानकारी मिलने पर पंचकूला के एसीपी सुरेंद्र ने मौके पर PCR और पुलिसकर्मियों को भेजा। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि वे सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद हैं, लेकिन पार्किंग क्षेत्र सार्वजनिक स्थान है, यहां किसी को आने-जाने से रोका नहीं जा सकता।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति लगातार बनी रही तो चुनाव तक उनका कारोबार प्रभावित रहेगा। अनुमान है कि 3 सितंबर तक छात्र चुनाव की सरगर्मी इसी तरह पंचकूला के क्लबों और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिलेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!