एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
गुरुग्राम में रविवार तड़के यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। घटना सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। तीन हमलावर बाइक पर आए और करीब 25 से 30 राउंड गोलियां दागकर मौके से फरार हो गए।
फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस के अनुसार हमले में किसी को चोट नहीं लगी। गोलीबारी मकान के फर्स्ट फ्लोर और बाहर की दीवारों पर की गई।
इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने दावा किया कि एल्विश यादव ने सट्टेबाजी एप (Betting App) को प्रमोट कर “कई घर बर्बाद” किए हैं, इसी वजह से यह हमला किया गया। पोस्ट में चेतावनी भी दी गई है कि आगे जो भी लोग ऐसे एप का प्रचार करेंगे, उन्हें निशाना बनाया जाएगा।

पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
यह घटना न सिर्फ गुरुग्राम बल्कि पूरे एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!