जन्माष्टमी पर नन्हे कन्हैयों की छटा से महका माहौल
बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर बिखेरी भक्ति और आनंद की झलक
देशभर में जन्माष्टमी का पर्व इस बार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं, भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ और भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की। लेकिन इस पावन अवसर पर सबसे ज्यादा मन मोह लेने वाला दृश्य रहा – छोटे-छोटे बच्चों का।
नन्हे-मुन्नों ने जब कान्हा और राधा का रूप धारण किया तो हर कोई उन्हें निहारता ही रह गया। किसी के सिर पर मोरपंख सजा था, तो कोई हाथ में बांसुरी लिए झूम रहा था। कई बच्चे माखन की मटकी लेकर नटखट अंदाज में मंच पर उतरे और ऐसा लगा मानो स्वयं श्रीकृष्ण धरती पर अवतरित हो गए हों।








माता-पिता और दर्शकों ने भी बच्चों की इस झांकी का भरपूर आनंद लिया। उनके मासूम चेहरे और कन्हैया जैसी अदाओं ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कई जगहों पर नन्हें गोपालों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया।
जन्माष्टमी का यह नजारा सचमुच अद्भुत था, जिसने हर किसी को कृष्णभक्ति में डूबो दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!