पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विपक्ष को न्योता नहीं
स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला प्रशासन के मुख्य कार्यक्रम में पहली कतार में सिर्फ भाजपा नेता और कार्यकर्ता बैठे आए नजर
पंचकूला, 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को राजनीति से ऊपर माना जाता है, लेकिन पंचकूला में आयोजित 15 अगस्त 25 के मुख्य समारोह ने इस आदर्श पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भिवानी से विधायक श्रुति चौधरी पंचकूला में मुख्य अतिथि थी और उन्होंने ध्वजारोहण किया, पर कार्यक्रम के मंच और प्रथम पंक्ति में केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, पार्षद और कार्यकर्ता ही नजर आए। अगर देखा जाए तो स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम लाल किले की प्राचीर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराते हैं वहां पर भी विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाता है और सभी नेता आते भी हैं । पर पंचकूला प्रशासन का विपक्ष को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर देना कहीं ना कहीं यह पंचकूला प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी जैसे प्रमुख विपक्षी दलों को समारोह का निमंत्रण तक नहीं भेजा गया। परंपरा के अनुसार, ऐसे सार्वजनिक आयोजनों में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित कर सम्मानजनक स्थान दिया जाता है, ताकि राष्ट्रीय पर्व पर एकता का संदेश जाए। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस बार प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया। हालांकि कार्यक्रम में पंचकूला से विधायक चंद्र मोहन के लिए कुर्सी लगाई गई थी पर वह प्रोटोकॉल के तहत लगाई गई थी क्योंकि चंद्र मोहन पंचकूला से विधायक है । प्रशासन इस बात का दावा कर सकता है कि चंद्र मोहन कांग्रेस के नेता है और उसके बावजूद भी वह कार्यक्रम में नहीं आए ।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन के लिए निर्धारित सीट पर पूर्व विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बैठे दिखाई दिए, जबकि चंद्रमोहन स्वयं उपस्थित नहीं थे। जब भी संबंध में चंद्र मोहन के कार्यालय में संपर्क किया गया तो पता चला कि विधायक चंद्र मोहन इस समय पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से देश से बाहर है ।


जेजेपी की पंचकूला इकाई के अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग ने कड़े शब्दों में कहा, “स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रशासन का रवैया ऐसा था मानो विपक्ष दुश्मन हो। पहले सभी दलों व नागरिकों को बुलाया जाता था, लेकिन इस बार मंच और पंक्तियां केवल सत्ता पक्ष के लिए आरक्षित रहीं। सिहाग ने कहा कार्यक्रम के दौरान लगभग 700-800 लोग ही मौजूद थे । और यह वह लोग थे जिनके बच्चे कार्यक्रम में परफॉर्म करने आए थे या फिर जिनको प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाना था ।, तो वह अपने करीबियों को साथ लेकर आए थे ताकि अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकें । आखिर क्या वजह है कि जनता ऐसे कार्यक्रमों से दूर होती जा रही है।




इस संबंध में जब हमने कांग्रेस नेत्री और पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र कौर अहलूवालिया से जानकारी की की क्या 15 अगस्त के कार्यक्रम में इनविटेशन कांग्रेस को आया था या आपको आया था तो उनका कहना था कि मुझे तो पिछले कई सालों से 15 अगस्त के कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं जाता है । यह हाल तब है जब उपेंद्र कौर अहलूवालिया पंचकूला से मेयर रह चुकी है ।
इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का इस पूरे मामले पर कहना है कि अब यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस का न होकर भाजपा का कार्यक्रम बनकर रह गया है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जो फोटो सोशल मीडिया पर आए हैं उनको देखकर ऐसा ही लगता है क्योंकि पहली कतार में सिर्फ और सिर्फ भाजपा की कार्यकर्ता और नेता पार्षद ही बैठे हुए नजर आ रहे हैं । जैसे पहली कतार सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के लिए आरक्षित कर दी गई हो ।
वही इस संबंध में जब हमने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन पर घंटी बजती रही उन्होंने फोन नहीं उठाया । तो इस संबंध में यह नहीं कहा जा सकता कि आम आदमी पार्टी को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का न्योता मिला था या नहीं मिला था ।
स्थिति यह संकेत देती है कि पंचकूला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को भी राजनीतिक दबाव की भेंट चढ़ा दिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि राष्ट्रीय आयोजनों में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर व सम्मान मिलना चाहिए, ताकि यह दिन किसी एक दल का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का उत्सव बन सके। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिरकार प्रशासन के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों को मिलकर यह सूचना चाहिए कि आखिरकार स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों से जनता क्यों नहीं जुड़ रही है । क्या हम स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम अब सिर्फ राजनीतिक भाषण सुनने के लिए ही करते हैं या फिर वाकई में हम आने वाली पीढ़ी के दिल और दिमाग में स्वतंत्रता की जानकारी देने के लिए ऐसे कार्यक्रम करते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!