मंत्री से 15 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक पत्रकार गिरफ्तार , चार युटुबरो की तलाश !
पंचकूला, 16 जुलाई —
पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने डीसीपी अमित दहिया के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर के जरिए हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की छवि खराब करने की साजिश का भंडाफोड़ किया है।
जांच में सामने आया है कि K9 News सहित चार अन्य यूट्यूब चैनल्स कथित रूप से मंत्री से नकारात्मक खबरें रोकने के बदले लाखों रुपये की मांग कर रहे थे। इस ब्लैकमेलिंग से जुड़ी 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास मौजूद हैं, जिनमें पैसों की डिमांड स्पष्ट रूप से दर्ज है।
पुलिस ने K9 News के एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार यूट्यूब पत्रकारों की तलाश जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की निगरानी में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी अमित दहिया ने स्पष्ट किया कि मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाएगा, लेकिन उसका दुरुपयोग कर किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!