नगर निगम पंचकूला की कार्रवाई : 16 ऑफलाइन, 14 ऑनलाइन और 3 पॉलिथीन चालान काटे !
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर काउंटर लगाने से अवैध वसूली
पंचकूला/ललित
पंचकूला, 8 जुलाई:
शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित बाजारों को लेकर नगर निगम पंचकूला की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-4, सेक्टर-15 और सेक्टर-16 में दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने कुल 16 ऑफलाइन चालान, 14 ऑनलाइन चालान और तीन स्थानों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त कर चालान काटे।
नगर निगम की यह कार्रवाई उन इलाकों में हुई जहां अतिक्रमण के कारण आम लोगों को बाजारों में आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी और किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अतिक्रमण बना लोगों के लिए परेशानी का कारण
पंचकूला के अधिकांश सेक्टरों में दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर काउंटर, फर्नीचर और अन्य सामग्री रखकर फुटपाथ व सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इससे न केवल पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है, बल्कि पार्किंग की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। कई मार्केटों में यह देखा गया है कि जहां पार्किंग के लिए जगह होती है, वहां फल-सब्जी विक्रेता और अन्य अस्थायी दुकानदारों ने अपनी रेहड़ियां लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे ग्राहक अपने वाहन पार्क नहीं कर पाते और बाजारों में भीड़ व अव्यवस्था का माहौल बना रहता है।
दुकानदारों द्वारा अवैध वसूली का आरोप
स्थानीय लोगों ने यह भी शिकायत की है कि कुछ मार्केटों में दुकान मालिकों द्वारा फुटपाथ पर रेहड़ी या काउंटर लगाने वालों से ₹1000 से ₹1500 प्रतिदिन तक की अवैध वसूली की जा रही है। नगर निगम इस पहलू की भी जांच कर रहा है और यदि किसी प्रकार की अवैध वसूली की पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की टीम ने आज की कार्रवाई के दौरान तीन स्थानों पर दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन की भारी मात्रा भी जब्त की और इस पर भी चालान किए। निगम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!