आखिर क्या कालका विधायक 50 साल पुरानी मांग को विधानसभा सत्र में हल करवा पाएगी ?
उपमंडल बनाने की मांग को लेकर रायपुर रानी के लोग भाजपा को कर रहे हैं याद, वादा निभाने की अपील
रायपुर रानी देवेन्द्र सिंह
रायपुर रानी में उपमंडल का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ रही है। यहां के स्थानीय लोग भारतीय जनता पार्टी से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पार्टी अपने चुनावी वादे के अनुसार रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा दे, जैसा कि चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया गया था। बता दें कि रायपुर रानी की सब तहसील 1979 में स्थापित हुई थी और यह अब करीब 50 साल पुरानी हो चुकी है। यह प्रदेश की सबसे पुरानी सब तहसील मानी जाती है, जबकि इसके आसपास के छोटे कस्बों में एसडीएम ऑफिस बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार, रायपुर रानी तहसील के कई गांवों के लोग एसडीएम ऑफिस पहुंचने के लिए 50 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं। यह कठिन यात्रा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है, क्योंकि लोग रोज़ाना असुविधाजनक रास्तों का सामना करते हुए एसडीएम ऑफिस जाते हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने अपने शासनकाल में रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा देने का वादा किया था और 2006 में इसे लागू भी किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो सका है।
रायपुर रानी की भौगोलिक स्थिति पहाड़ी पृष्ठभूमि पर निर्भर, भाजपा युवानेता मांग को लेकर विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन
रायपुर रानी की भौगोलिक स्थिति पहाड़ी पृष्ठभूमि में स्थित है और यहां के अधिकांश रास्ते खतरनाक और कठिन हैं। हालांकि, ग्रामीण इन रास्तों से गुजरते हुए उपमंडल तक पहुंचने के लिए काफी समय बर्बाद करते हैं। जबकि स्थानीय लोग अब कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा से यह सवाल कर रहे हैं कि उनका चुनावी वादा कहां गया? उनका कहना है कि रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा देना अब वक्त की जरूरत बन चुका है। वे यह भी कहते हैं कि जब बिलासपुर और छछरौली जैसे छोटे मंडलों के मुकाबले रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा देना पूरी तरह से वाजिब है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के युवा उपाध्यक्ष कुबेर शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम रायपुर रानी को उपमंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर विधायक शक्ति रानी शर्मा से शिष्टाचार भेंट करेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। कुबेर ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यह है कि स्थानीय जनता के साथ न्याय किया जाए और उन्हें उपमंडल का दर्जा मिले। हम इस वादे को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!