अवैध प्रवासियों को लेकर व्हाइट हाउस का विवादित वीडियो, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
अमेरिका में अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने के तरीके को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों में जकड़कर निर्वासन उड़ान के लिए विमान में चढ़ते दिखाया गया। इस वीडियो को “ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया, जिसे लेकर दुनियाभर में आलोचना हो रही है।
भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
इस वीडियो में कुछ भारतीय प्रवासी भी शामिल थे, जिन्हें अमेरिका से निष्कासित कर भारत भेजा गया। अब तक कुल 332 भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए वापस भेजा जा चुका है। भारत सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अपने नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी प्रशासन के समक्ष इस मामले को उठाने की बात कही है।
संसद में उठा मुद्दा, विपक्ष ने की सरकार की आलोचना
भारत में इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। संसद में विपक्षी सांसदों ने सवाल किया कि जब कोलंबिया जैसे छोटे देश अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा कर सकते हैं, तो भारत क्यों चुप है? उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह अमेरिका से इस तरह के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराए और प्रवासियों की सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करे।
एलन मस्क की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘HAHA WOW’ लिखकर पोस्ट किया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे निर्वासन की इस नीति का समर्थन कर रहे हैं। मस्क को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक माना जाता है और वे पहले भी अवैध प्रवासियों पर कड़े रुख की वकालत कर चुके हैं।
वीडियो भारत के स्वाभिमान पर चोट , मास्क से डील रद्द करें भारत
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे और वहां पर उन्होंने एलन मस्क के साथ में भारत में टेस्ला के लेकर डील भी की है । भारत को भी जैसे को तैसा रणनीति अपनाते हुए टेस्ला की डील को तुरंत रद्द कर देना चाहिए । क्योंकि यह भारतीयों के स्वाभिमान का सवाल बन गया है ना कि अपमान का सवाल । एक तरफ तो पीएम मोदी 140 करोड लोगों को अपना परिवार मानते हैं और इस परिवार के कुछ सदस्यों को जिस तरीके से बेइज्जत करके अमेरिका वापस भेज रहा है और उसका वीडियो अपलोड कर रहा है उससे पुरी दुनिया में भारत की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही है ।
अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है।
White House हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियाँ डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है।
महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है।
144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है?
मोदी के मुँह से विरोध का एक शब्द क्यों नही? संजय सिंह आम आदमी पार्टी केनेता
अमेरिकी नीति पर बढ़ता विरोध
अमेरिका में प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, जिसे लेकर वैश्विक स्तर पर विरोध बढ़ रहा है। मानवाधिकार संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और अमेरिका से आग्रह किया है कि वह निर्वासन की प्रक्रिया को मानवीय बनाए। इस बीच, भारत सरकार भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!